पुलिस को दिया था चकमा एनकाउंटर में अरेस्ट हुआ बहुत शातिर है इनामी बदमाश
पुलिस को दिया था चकमा एनकाउंटर में अरेस्ट हुआ बहुत शातिर है इनामी बदमाश
Kushinagar News: पुलिस को चकमा देकर फरार हुए बदमाश को आखिरकार अरेस्ट कर लिया गया है. एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि कुशीनगर और जौनपुर का इनामी अपराधी देवाजीत फरार हो गया था और मुठभेड़ में इसने पुलिस पर फायर किया था.
कुशीनगर. कसया थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जो जेल से पेशी पर आने के दौरान पुलिस को चकमा दे कर फरार हो गया था. पुलिस ने शातिर बदमाश पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने कसया थानाक्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो हिरण्या मोड़ पर अभियुक्त आता दिखाई पड़ा. पुलिस ने रोकने के प्रयास किया उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्यवाही में शातिर के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार बदमाश देवाजीत उर्फ संजय यादव जौनपुर का निवासी है जो चोरी के मामले जेल में था और कसया न्यायालय में पेशी के लिए आया था. पुलिस ने उसके पास से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस अभिरक्षा में हाथ जोड़कर अपने गुनाहों की माफी मांग रहे इस शातिर को ने गुनाहों कि माफी मांगी है. हालांकि यह कोई आम बदमाश नहीं है. यह शातिर अपराधी हाई सिक्योरिटी जोन यानी कसया दीवानी न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाला अपराधी है. जौनपुर जिले के मछलीशहर थाने के डीहियां का रहने वाले देवाजीत उर्फ संजय यादव का पेशी से फरार होने के बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: ड्यूटी से घर आ रहा था युवक, प्यासा था तो पहुंचा टंकी के पास, फिर जो हुआ, दहल जाएगा दिल
ये भी पढ़ें: Bihar News: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का चुनाव? JDU अध्यक्ष संजय झा ने किया ऐलान, मची खलबली
मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट, पुलिस को चकमा देकर भागा था
देवाजीत शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर कुशीनगर और जौनपुर में 4 मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को मीडिया के सामने पेश करने के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागे बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है और ऐसे किसी भी शातिर अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
Tags: Hindi news, Kushinagar Crime News, Kushinagar news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 24:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed