कांवड़ यात्रा के लिए मुसलमानों से खास अपील भगवान की फोटो लगाकर ना करें ये काम

कांवड़ यात्रा के लिए मुसलमानों से खास अपील भगवान की फोटो लगाकर ना करें ये काम
Kanwar Yatra 2024 : 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है और सावन शुरू होते ही कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है. कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रशासन अभी से तैयारियां में जुट गया है. कांवड़ यात्रा का रूट क्या होगा, यात्रा के दौरान किन-किन बातों को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा, कांवड़ियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए क्या-क्या इंतजाम किए जाएंगे, इन सब बातों को लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं. कांवड़ यात्रा केवल हिंदुओं के लिए आस्था और धर्म का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि इस दौरान सामाजिक एकता और सौहार्द की भी मिसालें देखने को मिलती हैं. कई जगहों पर मुस्लिम लोग आगे आकर कांवड़ियों की सेवा करते हैं. इस कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ लोग अपने ढाबा खोलते हैं, दुकानें खोलते हैं और उनके ऊपर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगाकार अपना कारोबार करते हैं. उन्होंने कहा कि रोजी-रोटी की तलाश में कुछ लोग ऐसा काम करते हैं. मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस प्रकार की शिकायतें आई हैं कि कुछ मुसलमान भी ऐसा काम करते हैं. उन्होंने ऐसे मुसलमानों से अपील की कि वे भगवान का बैनर लगाकर तिजारत यानी कारोबार ना करें. बल्कि अपनी पहचान के साथ अपना कारोबार करें. उन्होंने कहा कि मुसलमानों द्वारा भगवान का बैनर लगाकर काम-धंधा करना शरीयत के हिसाब से बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसी ही छोटी-छोटी बातों से हिंदू-मुस्लिम विवाद भी खड़ा हो जाता है. इसलिए ऐसा काम ना करके हम विवादों से भी बच सकते हैं. मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक वीडियो संदेश में मुसलमानों से कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसा कोई भी काम नहीं करने की अपील की है जिससे कोई विवाद पैदा हो. कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार मिशन मोड में बता दें कि कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा की तैयारियों पुख्ता करने के निर्देश दिए थे. यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा रूट पर डीजे के इस्तेमाल के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पूरी यात्रा पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी. यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कांवड़ यात्रा को 5 जोन में बांटा गया है. पूरे रूट पर कांवड़ियों के लिए हेल्थ कैंप और कांवड़ शिविर लगाए जाएंगे. महिलाओं के आराम के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी. डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि जिन रास्तों पर कांवड़िये निकलते हैं, उन पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. 21 जुलाई की आधी रात से दिल्ली एक्सप्रेस वे, देहरादून एक्सप्रेस वे और चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो जाएगा. Tags: Kanwar yatra, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed