पुलिस के अभ्यर्थी एक गलती से नहीं कर पाएंगे रोडवेज में फ्री सफर जानें वजह

UP Police Exam: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूपी पुलिस परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को निर्धारित की गई है. ऐसे में पूर्व परीक्षा में सम्मिलित युवाओं के लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री में रोडवेज बसें चलाई जाएंगी. जहां आने-जाने के लिए विद्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी कंडक्टर को देनी होगी.

पुलिस के अभ्यर्थी एक गलती से नहीं कर पाएंगे रोडवेज में फ्री सफर जानें वजह
मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी पुलिस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. ऐसे में जो भी युवा दूसरे जनपदों में इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए सम्मिलित होना चाहते हैं. इसके लिए वह रोडवेज के माध्यम से सफर करे सकेंगे. ऐसे प्रतियोगी छात्रों को इस बार पैसे देकर टिकट लेने की आवश्यकता नहीं होगी. बल्कि उनके एडमिट कार्ड ही पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए उनका टिकट दिलवाने का कार्य करेंगे. रोडवेज एआरएम ने दी जानकारी यह बात लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए मेरठ रोडवेज एआरएम फाइनेंस मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहींं. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इसको लेकर पत्र विभाग को जारी किया गया है. जिसके बाद सभी चालक परिचालक को इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है, जिससे कि युवाओं को किसी तरीके से दिक्कत ना हो. फोटोकॉपी बनेगी टिकट के लिए सहारा पुलिस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जो भी युवा उत्तर प्रदेश से संबंधित लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, बरेली, इलाहाबाद, कानपुर, गाजियाबाद,‌ आगरा किसी भी जनपद से मेरठ आना चाहते हैं या मेरठ से जाना चाहते हैं. ऐसे सभी युवाओं को अपने एडमिट कार्ड की फोटोकॉपी एक्स्ट्रा कराकर अपने पास रखनी होगी. जिससे कि जब वह अपने परीक्षा केंद्र के लिए रोडवेज की बसों में सफर करेंगे तो उन्हें कंडक्टर को एक फोटोकॉपी देनी होगी. आने-जाने के लिए देनी होगी फोटोकॉपी उन्होंने बताया कि अगर इस दौरान यात्रा करते समय उन्हें रोडवेज की 2 से या 3 बसें भी बदलनी पड़ेगी. तो उन सभी परिचालकों को अलग से युवाओं को फोटोकॉपी उपलब्ध करानी होगी. क्योंकि यह पूरा विवरण शासन को उपलब्ध कराना होगा. ऐसे में युवा ज्यादा से ज्यादा फोटो कॉपी रखें. क्योंकि उनके आने जाने दोनों में ही यह फोटोकॉपी टिकट दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. चालक-परिचालक की छुट्टियां रहेंगी निरस्त बता दें कि कि पूर्व में आयोजित उत्तर प्रदेश परीक्षा में कुछ गड़बड़ी होने के कारण सरकार द्वारा वह पेपर निरस्त कर दिया गया था. जिसके बाद फिर से इस परीक्षा को आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में युवाओं को किसी भी प्रकार से दिक्कत ना हो, उसको लेकर शासन द्वारा विशेष निगरानी के साथ-साथ युवाओं को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मेरठ की बात करें तो हजारों की संख्या में यहां युवा विभिन्न पालियों में आपको परीक्षा देते हुए नजर आएंगे. इसीलिए रोडवेज विभाग द्वारा भी इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. जिसमें कि उन्होंने चालक परिचालकों के साथ-साथ वर्कशॉप एवं अन्य अधिकारियों की छुट्टी भी इस दौरान कैंसिल कर दी है. Tags: Local18, Meerut news, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 12:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed