यूपी में मिट्टी से जुड़ी वस्तुओं को बनाने की होगी फ्री में ट्रेनिंग आवेदन शुर

Matikala Scheme in Chitrakoot: यूपी के चित्रकूट में माटी कला से संबंधित वस्तुओं को बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए इस कला से जुड़े लोगों से आवेदन मांगा गया है. जहां आवेदन करने वाले लोगों को 15 दिनों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

यूपी में मिट्टी से जुड़ी वस्तुओं को बनाने की होगी फ्री में ट्रेनिंग आवेदन शुर
विकाश कुमार/ चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट में माटीकला रोजगार को बढ़ावा देने के उपदेश से जिला ग्राम उद्योग अधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अंतर्गत शहरी ग्रामीण क्षेत्र के माटी कला, शिल्पकला क्षेत्र के लोगों को निशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन मांग गया है. इसमें आवेदन करने वाले पैतृक कारीगरों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाने के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण में आवेदन करने वाले कारीगरों को माटी कला से संबंधित वस्तुओं को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने दी जानकारी वहीं, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा कराई जा रही है. जिसके अन्तर्गत शहरी/ग्रामीण क्षेत्र निवासी माटीकला एवं माटी शिल्पकला के पैतृक कारीगर कुम्हार, प्रजापति समाज के कारीगर उद्यमियों, शिल्पियों को कौशल विकास योजना के अन्तर्गत दैनिक उपयोग की वस्तुएं बनाना आदि विधाओं में 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए 20 प्रशिक्षार्थियों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. इसके लिए इसमें रुचि रखने वाले लोगों से आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज भी मांगे गए हैं. इस प्रक्रिया को पूरी करके आप इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं. ऐसे करें आवेदन बता दें कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की प्रति, शैक्षिक योग्यता, पासपोर्ट फोटो आदि प्रपत्रों सहित उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड की वेबसाइट upmatikalaboard.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के उपरान्त आवेदन एवं सम्बन्धित प्रपत्रों की छायाप्रति जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चित्रकूट में 20 अगस्त 2024 तक जमा करने का समय दिया गया है. वहीं, अधिक जानकारी के लिए आवेदन में रुचि रखने वाले लोग किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय विकास भवन, सोनेपुर चित्रकूट वा दूरभाष संख्या-7408410773. 9305217401, 6392657391 एवं 05198-297115 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. Tags: Chitrakoot News, Local18FIRST PUBLISHED : August 4, 2024, 17:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed