दस लाख को 10 करोड़ बना दूंगा तांत्रिक के पास रुपए लेकर पहुंचा शख्स और फिर
दस लाख को 10 करोड़ बना दूंगा तांत्रिक के पास रुपए लेकर पहुंचा शख्स और फिर
Meerut Latest News. उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्लिम समुदाय के एक शख्स ने खुद को हिंदू पंडित बताकर एक किसान के साथ 10 लाख रुपए की ठगी कर ली है. जी हां, उसने कहा कि मैं हिंदु पंडित हूं अगर तुम 10 लाख रुपए लेकर आओगे तो मैं पूजा पाठ करके उन रुपयों को 10 करोड़ बना दूंगा. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में तांत्रिक ने हिंदू पंडित बनकर 10 लाख के बदले 10 करोड़ बनाने का झांसा देकर फरीदाबाद के किसान से ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला. ठगी का शिकार होने के बाद पीड़ित ने जब अपने 10 लाख वापस मांगे, तो तांत्रिक ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली. अपनी सुरक्षा और ठगी की रकम वापस दिलाने की मांग को लेकर पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंच गया. जहां उसने अपनी दास्तान मीडिया के सामने बयां की.
न्यूज़ 18 पर नजर आ रही ये तस्वीर मेरठ के SSP ऑफिस की है. जहां हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले लख्मी 10 लाख की ठगी का शिकार हो गए. लख्मी की काफी समय से फाइनेंशियल स्थिति खराब चल रही थी. इस दौरान एक युवक ने उसको तांत्रिक से मिलवाया. तांत्रिक ने खुद को हिंदू पंडित बताया. उसने बताया कि वह 10 लाख रुपए का इंतजाम कर ले. वह उसके 10 करोड़ रुपए कर देगा.
जीजा के साथ साली गई दिल्ली, लड़की के पिता ने किया फोन, कहा- बेटी कहां है? फिर सामने आई सच्चाई
लख्मी तांत्रिक के झांसे में आकर अपनी जमीन बेचकर तांत्रिक को 10 लाख रुपए की रकम दे दी. तांत्रिक में पंडित बनकर घर में पूजा पाठ शुरू कर दी. बाकायदा अनुष्ठान किया गया और फिर पीड़ित को नोटों भरा बक्सा भी दिखाया. आरोप है कि रुपए लेने के बाद तांत्रिक लख्मी को झांसा देने लगा. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के बारे में जानकारी की.पता चला कि तांत्रिक पंडित नहीं बल्कि दूसरे समुदाय से है. उसका नाम इरफान उर्फ हकीम है.
क्या है पीड़ित किसान का आरोप?
वहीं पीड़ित किसान का आरोप है कि तांत्रिक पंडित बनकर हरिद्वार में रहता है. तांत्रिक ने किसान को पहले संदूक में रुपए दिखाए और फिर उसे अपने झांसा में ले लिया. किसान का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक रुपए मांगने पर तंत्र विद्या के जरिए, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित किसान एसएसपी से तांत्रिक पर कार्रवाई की गुहार लगाई है. एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने पीड़ित किसान को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
Tags: Meerut news, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 16:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed