अटल इनोवेशन सेंटर में पूरे होंगे सपने बस लेकर आएं कमाल का आइडिया

डॉ सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उनके पास अगर कुछ ऐसे आइडिया हैं, तो वे कॉलेज आकर संपर्क कर सकते हैं. उनसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन सहित अन्य प्रकार की सभी प्रक्रियाएं निःशुल्क हैं. यहीं नहीं, उनके इनोवेशन पर भी जो काम किया जाएगा, उसके लिए भी फंड की व्यवस्था शासन द्वारा ही उपलब्ध कराई गई है.

अटल इनोवेशन सेंटर में पूरे होंगे सपने बस लेकर आएं कमाल का आइडिया
मेरठ. अगर आपके पास भी कोई ऐसा आइडिया है, जो टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर देश की सुरक्षा के साथ-साथ लोगों को सुविधा प्रदान करने में काफी मददगार साबित हो सके लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आप उस आइडिया पर काम नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसे सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है. वे सभी मेरठ-बागपत रोड स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज (MIET College) में बने अटल इनोवेशन सेंटर जाकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं. यहां उनके आइडिया पर विभिन्न टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कार्य किया जाएगा. एमआईईटी कॉलेज के प्लेसमेंट डायरेक्टर डॉ एसके सिंह ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड से कॉलेज परिसर में अटल इनोवेशन सेंट्रल लैब का निर्माण किया गया है, जिसमें युवाओं के इनोवेशन पर काम किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसकी खासियत यह इसमें कॉलेज के स्टूडेंट के साथ-साथ मेरठ जनपद या आसपास के जो भी युवा इनोवेटर हैं, उनके पास कुछ ऐसे आइडिया हैं जोकि देश के काम आ सकते हैं. तो उन सभी आइडिया को प्राथमिकता देते हुए यहां पर कार्य किया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां पर पूरी टीम मौजूद है, जो लैब में टेक्नोलॉजी और डिवाइस का उपयोग करते हुए युवाओं के इनोवेशन को आगे बढ़ाने में मदद करती है. युवाओं के लिए प्रक्रिया निशुल्क डॉ सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि उनके पास अगर कुछ ऐसे आइडिया हैं, तो वे कॉलेज आकर संपर्क कर सकते हैं. उनसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन सहित अन्य प्रकार की सभी प्रक्रियाएं निःशुल्क हैं. यहीं नहीं, उनके इनोवेशन पर भी जो काम किया जाएगा, उसके लिए भी फंड की व्यवस्था शासन द्वारा ही उपलब्ध कराई गई है. अटल इनोवेशन सेंटर में बने कमाल के डिवाइस अटल इनोवेशन सेंटर में अभी तक काफी ऐसे प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं, जो देश में काफी चर्चा का विषय रहे हैं. इसमें यहां पर युवाओं द्वारा करंट वाली सैंडल, आधुनिक सेफ्टी अटैची, महिलाओं की सुरक्षा के लिए ज्वेलरी, अटेंडेंस डिवाइस, सेफ्टी डिवाइस आदि तैयार की गई है. ये सभी डिवाइस सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम माने जा रहे हैं. केंद्र सरकार की विशेष मुहिम के तहत ही अटल इनोवेशन में प्रोसेस संचालित है. Tags: Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 14:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed