कौन हैं KL शर्मा कांग्रेस ने अमेठी से उन पर क्यों जताया इतना विश्वास
कौन हैं KL शर्मा कांग्रेस ने अमेठी से उन पर क्यों जताया इतना विश्वास
Who is Amethi Congress Candidate KL Sharma : कांग्रेस की ओर उसे उनका नाम घोषित किए जाने के बाद केएल शर्मा भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. स्मृति ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को हराया था. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर के एल शर्मा कौन हैं, जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है... आइये जानते हैं...
लखनऊ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने शुक्रवार सुबह-सुबह इस राज से पर्दा उठा दिया कि अमेठी और रायबरेली सीट से कौन कौन चुनाव लड़ेगा. कांग्रेस ने राहुल गांधी को अमेठी की बजाय रायबरेली सीट से मैदान में उतारा है, जबकि चौंकाने वाले नाम में उसने किशोरी लाल शर्मा (KL Sharma) को अमेठी से टिकट दिया है. चूंकि अमेठी सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा पर सबकी नजर थी, लिहाजा केएल शर्मा के नाम के नाम का ऐलान होते ही अब सबकी निगाहें उन पर टिक गई हैं.
अब कांग्रेस की ओर उसे उनका नाम घोषित किए जाने के बाद केएल शर्मा भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगे. स्मृति ने साल 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी को हराया था. सभी जानना चाहते हैं कि आखिर के एल शर्मा कौन हैं, जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है… आइये जानते हैं…
कौन हैं किशोरी लाल शर्मा (Who is Amethi’s Congress Candidate KL Sharma)
दरअसल, किशोरी लाल शर्मा जिन्हें केएल शर्मा (KL Sharma) भी कहते हैं, गांधी परिवार के पुराने करीबी हैं. वह लंबे वक्त से रायबरेली में सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. उनकी वकत इतनी है कि जब भी गांधी परिवार से जुड़े मामलों की बात आती है तो किशोरी लाल शर्मा रायबरेली और अमेठी में प्वाइंट-पर्सन होते हैं, यानि पार्टी के सबसे अहम शख्स.
केएल राजीव गांधी के करीबी रहे हैं
केएल शर्मा पंजाब राज्य के मूल निवासी हैं. पहली बार वह साल 1983 में कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में अमेठी आए थे. वह कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री (दिवंगत) राजीव गांधी के साथ बेहद करीब से जुड़े रहे. अमेठी में ही रहकर वह पार्टी के लिए मजबूती से काम करते रहे और 1991 में राजीव गांधी के देहांत के बाद वह अमेठी में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम करते रहे. वह अन्य कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते रहे. किशोरी लाल शर्मा ने 1999 में सोनिया गांधी के पहले चुनावी अभियान में अहम भूमिका निभाई थी. गांधी ने पहली बार अमेठी में जीत के साथ संसद में हस्तक्षेप किया.
Tags: Amethi news, CongressFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 09:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed