नॉर्मल कमरा भी दिखेगा Five star रूम जैसा अगर कमरे में लगा ली ये चीज तारीफ
नॉर्मल कमरा भी दिखेगा Five star रूम जैसा अगर कमरे में लगा ली ये चीज तारीफ
मूर्ति बेचने वाले आशीष बताते हैं कि टेराकोटा की मिट्टी से निर्मित ये मूर्तियों कोलकाता एवं गोरखपुर से आयात करते हैं. जहां बड़ी संख्या में इन मूर्तियों को बनाया जाता है. ये यहां लाकर इन मूर्तियों को फिनिशिंग टच देते हैं.
रजनीश यादव /प्रयागराज: बहुत लोग घर सजाने का शौक होता है. इसके लिए वह घर की चार दिवारी पर गमले में कई प्रकार के पौधे लगाते हैं. घर के इंटीरियर को सजाने के लिए कई तरह के आकर्षक एव सुंदर मूर्तियां में सजाते हैं. बाजार में इन दिनों डिजाइनर मूर्तियों का एकाएक डिमांड बढ़ गया है. कस्टम की बढ़ती डिमांड को देखते हुए प्रयागराज के व्यपारी भी अब इस प्रकार की मूर्ति अपने दुकानों में लेते आए हैं. अब आप भी अपने मनपसंद का स्टैचू अपने घर लाकर सजा सकते हैं.
प्रयागराज में हिंदू हॉस्टल के पास एक लाइन से मूर्तियों की बाजार दिख जाएगी. जहां दिन भर खरीदारी करने वाले लोग आकर मोलभाव करते रहते हैं. भैया मूर्तियां है तो मिट्टी की लेकिन दिखने में तांबे के धातु की कांसे सा प्रतीत होता है. यही वजह है कि इन मूर्तियों को देखने के बाद लोग ठहर जाते हैं.
ये हैं इन टेराकोटा की मूर्तियों की विशेषता
मूर्ति बेचने वाले आजमगढ़ के आशीष बताते हैं कि वह टेराकोटा की मिट्टी से निर्मित इन मूर्तियों का आयात कोलकाता एवं गोरखपुर से करते हैं. जहां बड़ी संख्या में इन मूर्तियों को बनाया जाता है. यहां लाकर वह मूर्ति को धातु के कलर से पुताई करते हैं, जिसका कलर एकदम पक्का होता है. पानी पड़ने के बाद भी इसका तेज जस का तस रहता है.
इतने की मिलती हैं ये मूर्तियां
आशीष बताते हैं कि जिस मूर्ति को तैयार करने में जितना समय एवं मेहनत लगता है. उसी अनुसार इन मूर्तियों के दाम तय किए जाते हैं. टेराकोटा से बने मुखौटे ₹50 के एवं छोटी मूर्ति ₹300 की मिलती है. वही बड़ी मूर्तियां में गणेश राधे कृष्णा की मूर्तियां ₹3500 तक मिलती है. तीन बड़ी मूर्तियां को एक जगह अस्थाई करके रखा जाता है क्योंकि इनका वजन भी ज्यादा होता है. इसके अलावा हाथी घोड़ा टेराकोटा के गमले महंगे जाते हैं.
सबसे ज्यादा महात्मा बुद्ध की है डिमांड
इनके यहां से मूर्ति ले जाने वाले अक्सर घर के इंटीरियर को सुंदर दिखने के लिए ले जाते हैं. यहां सबसे ज्यादा महात्मा बुद्ध की मूर्तियां बिकती है, जिसको हिंदू मुसलमान दोनों लेकर जाते हैं. यही वजह कि उनके यहां सबसे ज्यादा भगवान बुद्ध की मूर्ति लाई जाती है. हिंदू देवी देवताओं में सबसे ज्यादा भगवान गणेश की मूर्ति लोग लें जाते हैं. जिनको शुभ का प्रतीक माना जाता है. इसके अलावा लोग राधे कृष्णा को लोग पसंद करते हैं.
.
Tags: Allahabad news, Local18FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed