दुपट्टा उतार कर आएं प्रिंसिपल ने लड़कियों से कही ये बात हिजाब को लेकर विवाद
दुपट्टा उतार कर आएं प्रिंसिपल ने लड़कियों से कही ये बात हिजाब को लेकर विवाद
Bijnor News: स्कूल में हिजाब पहनकर आईं मुस्लिम छात्राओं को प्रिंसिपल ने बाहर निकाल दिया और अपने पैरेंट्स को साथ में लाने को कहा. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिजनौरः उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में छात्राओं का हिजाब पहने हुए एक वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने स्कूल में हिजाब पहन कर जाने पर प्रिंसिपल पर बाहर निकालने का आरोप लगाया है. छात्राएं वीडियो में कह रही हैं, ‘प्रिंसिपल ने हमसे कहा स्कूल से वापस चले जाओ. प्रिंसिपल ने परिजनों के साथ विद्यालय आने के लिए कहा है.’
बता दें कि वीडियो कोतवाली देहात इलाके के स्कूल का बताया जा रहा है. 56 सेकंड के वीडियो में करीब एक दर्जन छात्राएं स्कूली यूनिफॉर्म में हिजाब पहने हुए नजर आ रही हैं. वीडियो बनाते हुए मोबाइल के पीछे खड़ा कोई शख्स छात्राओं से पूछ रहा है कि स्कूल टाइम में आप यहां क्या कर रही हैं. इस पर छात्राएं जवाब देती हैं कि उन्हें हिजाब की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया है.
छात्राओं का कहना है कि वह सुबह स्कूल गई थीं. प्रेयर के बाद प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि सर से दुपट्टा उतार कर आएं. गले में पट्टी डालकर और दो चुटिया बाँध कर आओ. फिर विद्यालय से बाहर जाने को कहा. साथ ही बच्चों का कहना है की प्रिंसिपल ने उनसे अपने गार्जीयन को साथ लाने लेकर आने को कहा है.
वहीं वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चा चल रही हैं. लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी का स्कूल की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं मामले की सूचना पर समाजवादी पार्टी के नेता और ग्राम प्रधान भी विद्यालय पहुंचे. वहीं जब सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से बातकर समझाया और बताया कि विद्यालय में ड्रेस कोड को लेकर विवाद था. प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं से यूनिफॉर्म में आने को कहा गया था. मामला शिक्षा विभाग का है पुलिस का काम कानून व्यवस्था बनाने का है.
Tags: Bijnor newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 13:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed