क्या डर गया सांप 8 बार काटने के बाद 9वीं बार क्यों नहीं काटा विकास ने बताया

Fatehpur Latest News: यूपी के फतेहपुर के विकास को सांप 8 बार काट चुका है, 9वीं बार सांप ने काटकर जानकर जान से मारने का चैलेंज दिया था. मगर अब तक सांप ने विकास को आखिरी और 9वीं बार नहीं काटा. इसकी वजह खुद विकास ने बताई.

क्या डर गया सांप 8 बार काटने के बाद 9वीं बार क्यों नहीं काटा विकास ने बताया
फतेहपुर. एक फिल्म देखी होगी, या फिर उसेके बारे में सुना होगा. फिल्म का नाम है ‘जानी दुश्मन’. इस फिल्म में एक सांप होता है जो अपनी प्रेमिका की मौत का बदला लेने के लिए कई लोगों को मौत के घाट उतार देता है. वैसे यह तो एक काल्पनिक फिल्म थी. मगर इस फिल्म से मिलती-झुलती कहानी सच में यूपी के फतेहपुर में देखने को मिली. यहां विकास दुबे नाम के शख्स के मुताबिक, उसे एक ही सांप ने 8 बार सांप ने डसा है. विकास ने बताया था कि उसके सपने में सांप ने आकर कहा था कि 8 बार काटूंगा बच जाओगे, लेकिन 9वीं बार जब काटूंगा तब कोई नहीं बचा पाएगा. सांप के डर की वजह से विकास अपने परिवार के साथ मेंहदीपुर बालाजी धाम चला गया. जहां मंदिर में आरती के समय उसे आठंवी बार सांप ने काटा. हर बार की तरह वह बच गया. अब विकास ने सांप के काटने पर एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते क्या हैं. विकास ने कहा कि ‘मैं अब स्वस्थ्य हूं, मगर सीएमओ की रिपोर्ट से आहत हुआ हूं, इनको कैसे पता कि मुझे स्नैक फोबिया है. मैं सीएमओ के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर मानहानि का दावा करूंगा. न सीएमओ ने मेरा बयान दर्ज किया न मेरा ब्लड सैंपल लिया तो ये कैसे बोल सकते हैं खुद से ये सब.’ विकास ने आगे कहा कि मैं अपने परिवार के साथ बालाजी गया, वहां जाकर मैं पूजा पाठ करा रहा था. मंदिर में होने के बावजूद मुझे आठवीं बार सांप ने काटा. मैं आज सिर्फ बालाजी महाराज की वजह से ही ठीक हूं, उन्हीं की कृपा से नौवीं बार मुझे सांप ने नहीं काटा. हेडमास्टर ने की बच्ची के साथ गंदी हरकत, रोती हुई घर पहुंची, मां को बताया सबकुछ, पुलिस ने एक्शन गौरतलब है कि बीते कई महीनों से फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले 24 साल के युवक विकास दुबे के पीछे एक सांप पड़ गया था. जिसने विकास को एक, दो बार नहीं 8 बार काटा. इतना ही नहीं सांप ने विकास को सपना देकर कहा 9वीं बार काटने पर मर जाओगे. जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को जांच के आदेश दिए गए. विभाग ने अपनी जांच में बताया था कि विकास स्नैक फोबिया है इसलिए उसे हर बार लगता है कि उसे सांप ने काट लिया. अब विकास दुबे ने खुद सीएमओ की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मैं कोर्ट जाऊंगा. Tags: Fatehpur News, Snake Venom, UP newsFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 18:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed