CM थे अखिलेश तब मंच से किसके लिए बोले थे मुलायम सिंह- बेटा इन्हें सुनो सीखो
CM थे अखिलेश तब मंच से किसके लिए बोले थे मुलायम सिंह- बेटा इन्हें सुनो सीखो
CPI leader Atul Kumar Anjaan : अतुल कुमार अंजान अपने विश्वविद्यालय के दिनों के दौरान वामपंथी पार्टी में शामिल हो गए. अंजान का आज लखनऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं पूरे मऊ में और पूर्वांचल में उनकी काफी पकड़ थी और उनके निधन की से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
मऊ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजन का आज शुक्रवार की सुबह लखनऊ में निधन हो गया. वह काफी महीने से बीमार चल रहे थे. अतुल कुमार पिछले करीब 1 महीने से लखनऊ के मेयो अस्पताल में एडमिट थे. लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 से राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले अतुल अंजान को वामपंथी राजनीति का बड़ा चेहरा माना जाता था. अतुल कुमार अंजान 20 साल की उम्र में नेशनल कॉलेज स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष के रूप में चुने गए.
छात्रों की चिंताओं को लेकर आवाज उठाने वाले लोकप्रिय अंजान ने लगातार चार बार लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ का अध्यक्ष पद का चुनाव जीता था. अतुल कुमार अंजान अपने विश्वविद्यालय के दिनों के दौरान वामपंथी पार्टी में शामिल हो गए. अंजान का आज लखनऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं पूरे मऊ में और पूर्वांचल में उनकी काफी पकड़ थी और उनके निधन की से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान एक बार मऊ जनपद में अतुल कुमार अंजान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दो बड़े नेताओं के मुर्ति का अनावरण करने के लिए आए थे. इस दौरान मंच से स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने जब सीएम अखिलेश यादव से कहा था कि अखिलेश यादव.. अतुल कुमार अंजान से सीखिए और उनकी बातों को गौर से सुनिए.
मंच पर ही मुलायम सिंह यादव ने अतुल कुमार अंजान को समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए कह दिया था. हालांकि अतुल कुमार अंजान ने कहा कि मैं अपनी पार्टी छोड़ नहीं सकता, लेकिन आपके साथ आज मूर्ति का अनावरण कर रहा हूं. वह मऊ जनपद की घोसी लोकसभा सीट से कई बार चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन कभी पार्लियामेंट नहीं पहुंचे.
Tags: Akhilesh yadav, Cpi, Mau news, Mulayam Singh YadavFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 13:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed