पंचों से इंसाफ मांग रही थी मां रेप के बाद हुई थी प्रेग्नेंट सुनाया ऐसा फैसला
पंचों से इंसाफ मांग रही थी मां रेप के बाद हुई थी प्रेग्नेंट सुनाया ऐसा फैसला
Bagpat Latest News: यूपी के बागपत के सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने सीएम दरबार में अपनी बेटी के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है. महिला की नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ. पंचायत ने इस मामले पर जो फैसला सुनाया, वो अचंभित करने वाला है.
भारत में ग्रामीण इलाकों में पंचायत का गठन किया जाता है. इनका काम होता है ग्रामीणों की जरुरत को सरकार तक पहुंचा कर उसे पूरा करना. इसके अलावा गांव में होने वाले छोटे-मोटे अपराधों का निपटारा करना. जब कोई बड़ा मामला हो जाता है तो उसे ऊंचे लेवल तक पहुंचाकर उसपर कार्यवाई करना. गांवों में पंचायत को पंच परमेश्वर के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन कई बार ये पंच पैसे और पॉवर के हाथों बिक जाते हैं.
हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में एक मां अपनी नाबालिग बेटी के लिए इंसाफ मांगने पहुंची. महिला का कहना है कि पहले उसके गांव के एक अमीर दबंग ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ बार-बार दुष्कर्म किया. जब वो गर्भवती हो गई तब पंचायत ने इस मामले पर ऐसा फैसला सुनाया, जो विश्वास करने लायक भी नहीं है. दुष्कर्मियों को सजा देने की जगह पंचों ने उसे पांच हजार रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने का सुझाव दिया.
बिकी हुई है पंचायत
महिला ने गांव के पंचों पर बिकने का आरोप लगाया. उसने बताया कि पंचायत में जब इस मामले की सुनवाई चल रही थी, तब आरोपी बेहद आराम से वहां बैठा था. पंचायत ने महिला को लड़की का गर्भपात करवाने का सुझाव दिया. साथ ही कहा कि अबॉर्शन करवाकर वो आरोपी से पांच हजार रुपए ले और मामले को यहीं दबा दे. जब महिला ने इस फैसले को मानने से इंकार किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई.
सीएम दरबार में लगाई गुहार
पंचायत से ऐसा फैसला सुनने के बाद महिला अब सीएम योगी आदित्यनाथ के दरबार में आई है. इसके बाद से ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है. अब जांच के बाद आरोप के सही होने का पता लगाया जाएगा. अगर आरोप सही निकले तो कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
Tags: Girl rape, Minor girl assault, Shocking news, Weird newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed