सिंगर मीका सिंह पहुंचे मथुरा सीधे गए प्रेमानंद महाराज के दरबार पूंछे सवाल

Premanand Maharaj Ashram. बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह यूपी के मथुरा में पहुंचे. वहां जाने के बाद वह सीधे प्रेमानंद महाराज के दरबार गये. प्रेमानंद महाराज का अशीर्वाद लिया. इतना ही नहीं सिंगर ने महाराज जी से कई प्रश्न भी किए. आइए जानते हैं सबकुछ.

सिंगर मीका सिंह पहुंचे मथुरा सीधे गए प्रेमानंद महाराज के दरबार पूंछे सवाल
मथुरा. प्रेमानंद महाराज से बीते कुछ दिनों पहले भारतीय WWE रेसलर ‘द ग्रेट खली’ अपने पूरे परिवार के साथ मिलने पहुंचे थे. प्रेमानंद महाराज और खली के बीच हुई बातचीत को लोगों ने खूब पसंद किया था. महाराज जी के दरबार में एक के बाद एक कई दिग्गज चेहरे उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह भी उनके दरबार में पहुंचे और महाराज जी से बातचीत की. आइए जानते हैं प्रेमानंद महाराज से सिंगर मीका सिंह ने क्या सवाल पूछे. प्रेमानंद महाराज के दरबार में उनसे मिलने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं. हेमा मलिनी, विराट कोहली, से लेकर कई दिग्गज भी उनसे मुलाकात करने जा चुके हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमानंद महाराज के दरबार उनसे मिलने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह पहुंचे. मिक्का सिंह ने महाराज जी से कई प्रश्न पूंछे. मीका सिंह से मिलकर महाराज जी भी काफी खुश दिखे. Deoria News: हरियाणा से बिहार जा रहा था ट्रक, यूपी पहुंचते ही पुलिस ने रोका, बोला- चेकिंग होगी, दो गिरफ्तार प्रेमानंद महाराज जी ने मीका सिंह से पूछा कि क्या राधा नाम कभी गाया है? इस पर मीका सिंह ने कहा कि आज थोड़ा कोशिश कर लेंगे गा लेंगे. इसके बाद वह राधा नाम का एक भजन गाते हैं. भजन को सुनने के बाद महाराज जी कहते हैं, ‘ठीक है.’ आगे महाराज जी बोलते हैं राधा नाम अमूल्य रत्न है. मीका सिंह महाराज जी से कहते हैं कि ऐसे तो हम आपके हर रोज दर्शन करते हैं टीवी पर देखता हूं, लेकिन आज साक्षात आपके दर्शन करके बहुत अच्छा लग रहा है बस आप आशीर्वाद अपना बनाए रखें. Gwalior News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरे 3 शख्स, भागकर पहुंची CBI, फिर जो हुआ, सन्न रह गई पुलिस मीका सिंह प्रेमानंद महाराज से एक सवाल पूछते हैं कि मैं ऐसे माहौल में रहता हूं, जहां भागवतिक क्षेत्र नहीं है, वहां अच्छे विचार धारण कैसे करूं, जिससे आने वाले समय में मेरे अच्छे कर्म हो, इसके लिए क्या उपाय है. इस पर प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि तुम्हें बहुत ही सावधान रहने की जरूरत पड़ेगी, तब ऐसा हो सकता है. क्योंकि हमारा बाहरी वातावरण जैसा होता है वैसा हम पर प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब तक खान-पान अच्छा नहीं होगा, चरित्र पवित्र नहीं होगा, तब तक हमारे कर्म अच्छे कैसे हो सकते हैं. Tags: Mathura news, Premanand Maharaj, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed