2 मंजिला इमारत छत से लटकती रही गर्भवती महिला वीडियो वायरल
2 मंजिला इमारत छत से लटकती रही गर्भवती महिला वीडियो वायरल
UP News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गर्भवती महिला का छत से गिरता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. अब इस मामले में पीड़िता महिला के परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मथुरा. उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बलदेव थाना क्षेत्र के गांव मगना में एक गर्भवती महिला का 2 मंजिला इमारत की छत से नीचे गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. मायके वालों ने ससुराल वालों पर महिला को छत से फेंकने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बलदेव थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. गर्भवती महिला के पिता महावीर सिंह ने बलदेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने बताया उनकी बेटी प्रियंका की शादी 16 फरवरी 23 को गांव मगना निवासी हर्ष वाल्मीकि के साथ हुई थी.
उन्होंने शादी में 50 लाख रुपये खर्च किया था. 8 लाख नगद दिए और एक बोलेरो गाड़ी और एक बाइक दी थी. बेटी के ससुर सत्यवीर बीएसएफ में नौकरी करते हैं. ससुराल के लोगों द्वारा दहेज के लिए बेटी को मारना पीटना यातनाएं देना जारी रहा. 20 अक्टूबर 2023 को आगरादीवानी में समझौता हुआ लेकिन वह नहीं माने.
वी़डियो सोशल मीडिया पर वायरल
महावीर सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल 2024 को दोपहर 1 बजे जब मैं और मेरे दोनों बेटे अपनी पत्नी संग बेटी प्रियंका के घर मगना में आए तो बेटी के ससुराल के लोगों द्वारा एक राय मारपीट की गई. इसमें हम गंभीर रूप से घायल हो गए. मेरा हाथ टूट गया है. एक बेटे के सिर में चोट है. एक बेटे के हाथ में गंभीर चोट आई है. ससुराल वालों ने अभद्रता करते हुए सरिया लाठी डंडा धारदार हथियार का प्रयोग कर हमला बोल दिया.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्रा का दूल्हा, गुजरात की दुल्हन, अचानक मेहमान ने कर दिया कारनामा, डेस्टिनेशन वेडिंग में हो गया हंगामा
महावीर सिंह का कहना है कि इतना ही नहीं 6 महीने की गर्भवती बेटी प्रियंका को ससुराल वालों द्वारा दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया गया, जिसमें प्रियंका रेलिंग से लटकते हुए नीचे जाकर गिरी. उसकी पसलियां टूट गईं और पैरों में काफी गंभीर चोट है. मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने पति हर्ष वाल्मीकि, सत्यवीर सिंह सुसर, अशोक, सास उषा, लड़के की बुआ रीना, लड़का काका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
Tags: Mathura news, Pregnant woman, UP newsFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed