Mathura: अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी! जोरों पर हैं जन्माष्टमी की तैयारी
Mathura: अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी! जोरों पर हैं जन्माष्टमी की तैयारी
Mathura Local News: रक्षाबंधन के बाद लोगों को कृष्ण जन्माष्टमी का इंतजार रहता है. भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में ये त्योहार काफी खास अंदाज में मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी पर खासी तैयारियां देखने को मिल रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी मथुरा जाकर 2 दिनों तक यहां रहेंगे और कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
मथुरा. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम लला के मंदिर के साथ शहर में तेजी से विकास देखने को मिला है. भाजपा सरकार ने अयोध्या में विकास के बाद अब मथुरा के लिए कमर कस ली है. इस जन्माष्टमी से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद जन्माष्टमी पर मथुरा जाएंगे. यहां भगवान कृष्ण के जन्मदिन के साथ सीएम 137 परियोजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं. मथुरा नगरी हर साल की तरह इस साल भी सबसे बड़े त्योहार की तैयारियों में जुटी हैं.
इस खास दिन मथुरा में देशभर से लोग हिस्सा लेने आते हैं. साथ ही जन्माष्टमी के दिन मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया जाता है. कान्हा की जन्मस्थली श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर 26 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का 5251 वां जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए खुद सूबे के मुख्यमंत्री 25 अगस्त को दो दिवसीय दौरे पर कान्हा की नगरी पहुंच रहे हैं. सीएम के आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद नगर आयुक्त शशांक चौधरी देर रात्रि सड़क पर निकले.
नगर आयुक्त ने बताया कि मथुरा का सबसे बड़ा पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. जिसको लेकर श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लाइटिंग से विशेष रूप से सजाया जा रहा है. वहीं मुख्य चौराहे-तिराहे रास्ते भी विद्युत प्रकाश से जगमग किए जा रहे हैं. ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव दिव्य और भव्य रूप में नजर आए.
2 दिन के दौरे पर मथुरा रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
दरअसल 26 अगस्त को मनाए जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री 25 अगस्त को ही मथुरा पहुंच जाएंगे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी महामहोत्सव का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत डेम्पियर नगर स्थित पाच्चजन्य प्रेक्षागृह प्रांगण में विशालकाय वैलून आकाश में छोड़कर होगी. इस दौरान सीएम आने वाले श्रद्धालुओं और ब्रजवासियों को बरसाना रोप वे, यमुना क्रूज सहित 583 करोड़ की 137 परियोजनाओं की सौगात देंगे. ताकि श्रद्धालु को अधिक से अधिक सुविधा मिल सके और धार्मिक नगरी में पर्यटन बढ़ सके.
मुख्यमंत्री और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारीयो को लेकर प्रशासन जोर शोर से जुटा है. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने संभाली कार्यक्रम की कमान संभाली हुई है. 5 बड़े मंच ,19 छोटे मंच, 20 प्रमुख मार्गों पर एक साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस दौरान सीएम सांसद हेमा मालिनी की नाट्य प्रस्तुति को भी देखेंगे.
रात्रि विश्राम के बाद सोमवार को जन्माष्टमी वाले दिन सीएम श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन पूजन करेंगे और फिर मथुरा से रवाना हो जाएंगे. उधर प्रशासन ने बांके बिहारी और जन्मस्थान पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी भीड़ को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी के मुताबिक भीड़ में गंभीर बीमारी वाले श्रद्धालु आने से बचें और छोटे-छोटे बच्चों को भी भीड़ का हिस्सा न बनाएं.
Tags: CM Yogi Aditya Nath, Mathura news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed