BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी मायावती पर टीवी शो में की थी टिप्पणी

UP News: मथुरा में बीजेपी विधायक को 25 अगस्त को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया. इसके बाद कॉलर ने उनको और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी मायावती पर टीवी शो में की थी टिप्पणी
मथुराः मथुरा में एक बीजेपी विधायक और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिली. धमकी देने वालों ने कहा कि तुम टीवी पर बहुत बोलते हो. तुम्हें और तुम्हारे बेटे को मार डालेंगे. हमारे नेता ने आदेश दिया है. इसके धमकी के पीछे की वजह विधायक की बसपा चीफ मायावती पर की गई टिप्पणी बतायी जा रही है. मथुरा की मांट विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी और उनके बेटे को को जान से मारने की धमकी मिली है. भाजपा विधायक को यह धमकी बसपा सुप्रीमो मायावती को सबसे भ्रष्ट सीएम बताने की वजह से मिली है. उधर, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विधायक के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही हैं. धमकी देने वालों ने कहा है कि तुम टीवी पर बहुत बोलते हो. तुम्हें और बेटे को मार डालेंगे. हमारे नेता ने आदेश दिया है. यह भी पढ़ेंः Kanpur News: गंगा में डूबने लगे डिप्टी डायरेक्टर, जान बचाने के 10 हजार मांगते रहे गोताखोर, तब तक हो गई बहुत देर इस संबंध में एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि भाजपा विधायक ने मथुरा कोतवाली में शिकायत की है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. धमकी देने वालों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है. जल्द ही गिरफ्तार किए जायेंगे. दरअसल, भाजपा विधायक ने बसपा सुप्रीमो को लेकर 23 अगस्त को एक टीवी चैनल पर डिबेट में मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वह 4 बार मुख्यमंत्री रहीं. इसमें कोई संदेह नहीं. पहली बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर हमने गलती की थी. यूपी में सबसे भ्रष्टतम मुख्यमंत्री कोई हुआ है, तो उनका नाम है मायावती. बीजेपी विधायक राजेश चौधरी के बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया. समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने उनकी टिप्पणी की कड़ी आलोचना की थी. इसके अलावा कई लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी विधायक के खिलाफ टिप्पणियां की हैं. Tags: Mathura news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 17:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed