पंचायत में चलाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां अमोल पहलवान हत्याकांड में 5 अरेस्ट
पंचायत में चलाई थीं ताबड़तोड़ गोलियां अमोल पहलवान हत्याकांड में 5 अरेस्ट
Mathura News: मथुरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पेगांव में दिनदहाड़े अमोल पहलवान को गोलियों से भून दिया गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस का कहना है कि पूरा मामला सुलझा लिया गया है, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं और उन सभी कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
मथुरा. थाना शेरगढ़ के गांव पेगांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े पंचायत में हुए सनसनीखेज अमोल पहलवान हत्याकांड में पुलिस ने खूनी वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया की हत्याकांड के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. एसएसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह मामला सुलझ गया है, आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए कोर्ट में पुलिस परैवी करेगी.
साथ ही पुलिस ने हत्याकांड में प्रयोग किए गए दो असलाह भी बरामद किए है. एसएसपी ने यह भी बताया की इस मामले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जल्द से जल्द कड़ी सजा कराई जाएगी. दरअसल शुक्रवार को मथुरा के थाना शेरगढ़ के गांव पेगांव में दिन-दहाड़े पंचायत के बीच एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने से बवाल मच गया था. आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था.
ये भी पढ़ें: Sidhi News: देहाती युवक सालों से कमा रहा था मोटी रकम, गजब थे तौर-तरीके, फिर पुलिस को लगी भनक
ये भी पढ़ें : Basti News: बैंक पहुंचे लोग, मैनेजर ने हंसते हुए दिए 1 करोड़ का लोन, कारनामा जानकर नहीं होगा यकीन
24 घंटों के अंदर ही आरोपियों को किया अरेस्ट
कई घंटों के जाम के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके जाम खुलवाया था. उसके बाद एसएसपी शैलेश पांडेय ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए कई टीम लगाई थी और पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सनसनीखेज हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि मृतक अमोल पहलवान ने 2022 में मंत्री लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक रहे प्रधान रामवीर की हत्या कर दी थी. इसमें अमोल पहलवान जेल गया था और जमानत पर जेल से बाहर आया था. वह गांव में रह रहा था और एक पंचायत में अमोल पहलवान जब बैठा हुआ था. तभी वहां रामवीर के बेटे कृष्णा सहित अन्य पहुंचे और उन्होंने अमोल पहलवान को गोलियों से भून दिया था. इस बड़ी वारदात में अमोल पहलवान की मौके पर ही मौत हो गई थी.
Tags: Mathura hindi news, Mathura news, Mathura policeFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed