कानपुर विश्वविद्यालय तैयार करेगा सोशल मीडिया एक्सपर्ट

सोशल मीडिया लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर के रूप में उभरा है. कई लोग तो इसे अपना फुल टाइम कैरियर बना चुके हैं और कई लोगों ने इसी सोशल मीडिया के दम पर बड़ी-बड़ी कंपनी खड़ी कर दी....

कानपुर विश्वविद्यालय तैयार करेगा सोशल मीडिया एक्सपर्ट
अखंड प्रताप सिंह/कानपुर: सोशल मीडिया लोगों के लिए करियर के एक नए अवसर के रूप में उभरा है. इसके जरिए लोग कंटेंट क्रिएट करके लाखों रुपए कमा रहे हैं. सोशल मीडिया का इस्तेमाल एडवरटाइजिंग, इलेक्शन कैंपेन सहित कई अन्य कार्यों के लिए हो रहा है. अपनी इन्हीं खासियतों के चलते यह रोजगार का नया अवसर बनकर उभरा है. इसे देखते हुए अब कानपुर विश्वविद्यालय ने सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स तैयार करने के लिए एक खास कोर्स डिजाइन किया है. शुरू हुआ सर्टिफिकेट कोर्स कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा कई कोर्स चलाए जा रहे हैं, लेकिन इस वक्त इंडस्ट्री की जरूरत और डिमांड को देखते हुए दो खास सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं. इन दोनों कोर्स के नाम सर्टिफिकेट इन सोशल मीडिया और सर्टिफिकेट इन टीवी जर्नलिज्म है. इन कोर्स में सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएट करने से लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कंटेंट को पहुंचाने, कंटेंट की स्क्रिप्ट तैयार करने, वीडियो शूट करने जैसी बारीकियों के बारे में सिखाया और पढ़ाया जाएगा. स्टूडेंट्स को विभिन्न ऑर्गेनिक तरीकों से अपनी पोस्ट की रीच बढ़ाने, सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करने आदि के बारे में सिखने में भी यह कोर्स बेहद मददगार साबित होगा. यह है पात्रता और फीस इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए किसी खास पात्रता की जरूरत नहीं है. हाई स्कूल या इंटर पास कर चुके कोई भी स्टूडेंट इस सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. यह 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स है और इसके लिए ₹10000 फीस है. इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कोर्स में एडमिशन के लिए विश्वविद्यालय में फिलहाल सिर्फ 30 सीटें ही रखी गई हैं. यह है रोजगार के अवसर कानपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ योगेंद्र पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा समय की मांग को देखते हुए यह खास सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. इसके जरिए सोशल मीडिया एक्सपर्ट तैयार किए जाएंगे. रोजगार की बात की जाए तो सोशल मीडिया एक्सपर्ट कंटेंट के जरिए स्वयं रोजगार पैदा कर सकेंगे. उन्हें एडवरटाइजिंग, इलेक्शन कैंपेनिंग, सोशल मीडिया अकाउंट हैंडलिंग समेत विभिन्न प्लेटफार्म पर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे. Tags: Job, Job and career, Job news, Job opportunity, Job Search, Local18, Social mediaFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 18:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed