ऐक्शन में मणिपुर के राज्यपाल एके भल्ला पहुंच गए भारत-म्यांमार बॉर्डर
ऐक्शन में मणिपुर के राज्यपाल एके भल्ला पहुंच गए भारत-म्यांमार बॉर्डर
Manipur Governor News: मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला भारत-म्यांमार मैत्री द्वार संख्या एक और दो पर भी गए. इसके बाद वह गोवाजांग गांव गए, जहां उन्हें सीओ 25 बीआरटीएफ की तरफ से भारत-म्यांमा सीमा पर जारी बाड़ लगाने के काम के बारे में जानकारी दी गई.