Chandra Grahan Timing in Dehradun: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज जानें देहरादून में क्या है टाइमिंग

Chandra Grahan Timings in Dehradun: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज (8 नवंबर) लग रहा है. जबकि देहरादून में चंद्र ग्रहण का असर दोपहर 2:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक रहेगा. वहीं, पंडित शशि बल्लभ पंत ने बताया कि यह ग्रहण सभी राशियों को प्रभावित करेगा.

Chandra Grahan Timing in Dehradun: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज जानें देहरादून में क्या है टाइमिंग
रिपोर्ट: हिना आजमी Chandra Grahan Timing in Dehradun: साल 2022 का अंतिम चंद्र ग्रहण आज यानी मंगलवार को लगने जा रहा है. मई महीने में पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse 2022) लगने के बाद यह अंतिम चंद्र ग्रहण कई मायनों में विशेष माना जा रहा है. भारत में चंद्र ग्रहण आज (8 नवंबर) शाम 5.32 बजे प्रारंभ होगा और रात 7.27 बजे तक रहेगा. देहरादून के पंचायती मंदिर के पुजारी पंडित शशि बल्लभ पंत ने जानकारी दी है कि देहरादून में चंद्र ग्रहण 2:30 बजे से 6:30 बजे तक रहेगा. गढ़वाल मंडल के सभी जिलों में ग्रहण का समय यही रहेगा. सूतक सुबह 5.41 बजे से शुरू हो गए हैं और यह शाम ग्रहणकाल तक रहेंगे. ज्योतिष गणना के अनुसार, राज्य के गढ़वाल मंडल के जिलों में ग्रहण शाम 5:17 बजे के करीब दृश्य अवस्था में होगा. सूतक लगने की वजह से देहरादून के सभी मंदिरों के कपाट आज सुबह ही बंद कर दिए गए थे. ग्रहण समाप्त होने के पश्चात ही मोक्षकाल में शाम को मंदिर खुलने के बाद ही श्रद्धालु पूजा कर सकेंगे. पंडित शशि बल्लभ पंत ने बताया कि यह ग्रहण सभी राशियों को प्रभावित करेगा लेकिन विशेष तौर पर मेष राशि पर यह ज्यादा असर डालेगा. आज ग्रहण भरनी नक्षत्र और मेष राशि के चंद्रमा में घटित होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास में यदि चंद्रग्रहण होता है तो शुभता होती है. गर्भवती महिलाएं रखें खास ध्‍यान पंडित शशि वल्लभ के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को इस दौरान विशेष ध्यान रखना चाहिए. गर्भवती महिलाएं चंद्र ग्रहण के दौरान सब्जी या फल न काटे. इसके साथ वह कपड़े आदि की सिलाई भी न करें. गर्भवती महिलाओं को किसी भी धारदार वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि माना जाता है कि इससे गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंचता है. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को सोना नहीं चाहिए. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, संपूर्ण ब्रह्मांड में चंद्र ग्रहण दिन में 1.32 मिनट पर शुरू होगा और शाम 7.27 मिनट तक रहेगा. इसकी कुल अवधि 1 घंटा 95 मिनट होगी. पिछली बार 16 मई को साल का पहला चंद्र ग्रहण सुबह 8.59 बजे से सुबह 10.23 बजे तक लगा था. इस बार लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्व की तुलना में 31 मिनट ज्यादा है. यह चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद लग रहा है. क्या होता है चंद्र ग्रहण? चंद्र ग्रहण में सूर्य की परिक्रमा के दौरान पृथ्वी चंद्रमा व सूर्य के बीच में आ जाती है, जिस वजह से चंद्रमा की छाया धरती पर नहीं पड़ती है. इसे ही चंद्र ग्रहण कहा जाता है. ग्रहण में वर्जित होते हैं शुभ कार्य मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण की अवधि में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं. माना जाता है कि इस दौरान भोजन आदि भी नहीं करना चाहिए. बाल-नाखून भी नहीं काटने चाहिए. यदि आप चंद्र ग्रहण देखना चाहते हैं तो नंगी आंखों से इसे न देखें. इसे खास चश्मों की मदद से देखा जा सकता है. जबकि यह चंद्रग्रहण भारत, एशिया के सभी द्वीपों, पूर्वी और दक्षिण यूरोप के देशों, उत्तरी और दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पैसिफिक अटलांटिक और हिंद महासागर में लोग आसानी से देख सकते हैं. (NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Chandra Grahan, Dehradun news, Lunar eclipseFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 13:48 IST