बूढ़े बाप ने नहीं दबाया पैर तो जवान बेटे ने की ऐसी हरकतजानकर सभी रह गए दंग

Man Kills His Father: नागपुर में एक जवान शख्स ने अपने बूढ़े पिता से अपने पैर दबाने को कहा तो उसके पिता ने ऐसा करने से मना कर दिया. इससे नाराज शख्स ने ऐसा खौफनाक कारनामा कर दिया, जिसे जानकर सभी लोग अचरज में पड़ गए.

बूढ़े बाप ने नहीं दबाया पैर तो जवान बेटे ने की ऐसी हरकतजानकर सभी रह गए दंग
नागपुर. नागपुर में एक ऐसी खबर सामने आई है, जिस पर ज्यादातर लोगों को भरोसा करना मुश्किल हो रहा है. बताया गया है कि यहां पर एक जवान शख्स ने अपने बूढ़े पिता से अपने पैरों की मालिश करने को कहा. मगर उसके पिता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इस बात से बेटा बहुत नाराज हो गया. उसने ऐसा कदम उठाया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. अपने 62 साल के पिता के पैर की मालिश करने से मना करने पर गुस्साए 33 साल के शख्स ने नागपुर शहर में अपने घर में कथित तौर पर पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवाबपुरा इलाके में हुई इस वारदात की खबर मिलने के साथ ही शनिवार शाम को अपने पिता की हत्या के आरोपी कुशल उर्फ इंगा शेंडे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुशाल का आपराधिक इतिहास रहा है. उसने गुस्से में अपने पिता दत्तात्रेय शेंडे के सीने, पेट, पसलियों और सिर पर लात-घूंसे मारे. उसने महज इसलिए ऐसा किया क्योंकि उसके पिता ने पैर की मालिश करने से मना कर दिया था. जब कुशल शेंडे अपने पिता को मामूली बात पर बेरहमी से पीट रहा था, तब उसके बड़े बेटे प्रणव ने अपने दादा को बचाने की कोशिश की. उसने दोनों झगड़े को रोकने के लिए बीच-बचाव करने की कोशिश की. मगर कुशल शेंडे ने उसे धमकाया और वह अपने दादा को बचाने में कामयाब नहीं हो सका. इसके बाद भी उसने अपनी कोशिश जारी रखी. प्रणव मदद मांगने के लिए अपने पड़ोसी के घर गया, लेकिन जब वह लौटा, तो बुजुर्ग गंभीर चोटों के कारण बेहोश पड़ा था. ‘7 डॉक्टरों ने मिलकर किया मर्डर’ आरजी कर अस्पताल की लेडी डॉक्टर का दावा, कहा- जरासंध की तरह उसे चीर डाला नागपुर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद कुशल शेंडे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अदालत ने उसे सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. Tags: Brutal Murder, Crime News, Nagpur, Nagpur newsFIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed