वक्फ बोर्ड सियासत: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- संशोधन समय की जरुरत
वक्फ बोर्ड सियासत: बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले- संशोधन समय की जरुरत
Jhunjhunu News : वक्फ बोर्ड बिल को लेकर हवामहल विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि आखिरकर उसे इतनी जमीन की जरुरत क्यों पड़ रही है?
झुंझुनूं. बीजेपी के हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंदाचार्य ने वक्फ बोर्ड पर जमकर निशाना साधा है. शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आए बालमुकुंदाचार्य ने कहा है कि कांग्रेस ने वक्फ कानून में कई विसंगतियां और कमियां छोड़ी हैं. उन्हें संशोधित करना जरूरी है. समय के अनुसार परिवर्तन जरूरी है और वो ही केंद्र सरकार कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह भी सच है कि वक्फ बोर्ड के नाम पर पूरे देश में लैंड जेहाद चल रहा है.
सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बालमुकुंदाचार्य ने वक्फ बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड जमीनों पर कब्जा करने का काम कर रहा है. आज पूरे भारत में मनचाही जगह पर बोर्ड लगाकर उस पर वक्फ बोर्ड लिख दिया जाता है. यह सही नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि आखिरकार वक्फ बोर्ड को इतनी जमीनों की आवश्यकता क्यों पड़ गई है? वक्फ बोर्ड ने नाम से अलग कोर्ट बना रखा है. अलग नियम-कायदे बना रखे हैं.
हिंदूओं को अपने आराध्य देवी-देवताओं के लिए कोर्ट जाना पड़ता है
बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा कानून बना दिया कि बिना नोटिस दिए किसी भी सरकारी, गैर सरकारी, व्यक्तिगत जमीन पर बोर्ड लगाकर कब्जे किए जा रहे हैं. चारों ओर जमीनें कब्जाई जा रही है. इसलिए परिवर्तन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ सनातनी हिंदूओं को अपने आराध्य देवी-देवताओं के लिए कोर्ट जाना पड़ता है और दूसरी तरफ वक्फ बोर्ड के नाम पर धांधली चल रही है.
जमीनें स्कूलों और दुकान वालों को किराए पर दे दी
उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड ने उनके विधानसभा क्षेत्र हवामहल में 100-200 मुस्लिम परिवार समेत अन्य सैंकड़ों परिवारों को वक्फ बोर्ड की जमीन का हवाला देकर बेदखल कर दिया. फिर उन जमीनों की बंदरबांट कर ली. स्कूलों और दुकान वालों को किराए पर दे दी. बोर्ड के सदस्यों ने पट्टे बना लिए. इसलिए वक्फ कानून में संशोधन महत्ती आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पहले केंद्र में संशोधित कानून पास हो जाए. फिर राजस्थान में भी इसमें आवश्यक संशोधन की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा.
Tags: Jhunjhunu news, Rajasthan news, Waqf BoardFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed