जयमाला के बाद बहक गया दूल्हा दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दूल्हे ने सात फेरों से पहले ही अजीब सी हरकत कर दी. नशे में उसने दुल्हन की बुआ को छेड़छाड़ कर दी. इस बात से नाराज होकर दूल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

जयमाला के बाद बहक गया दूल्हा दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार
महोबा. उत्तर प्रदेश के महोबा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी का समारोह चल रहा था. सात फेरे होने की वाले थे. इतने में कार्यक्रम के दौरान दूल्हे ने अजीब हरकत कर दी. उसने दुल्हन की बुआ से छेड़खानी कर दी. दुल्हन के दूल्हे की यह हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई. युवती ने शादी से ही साफ इनकार कर दिया. इसके बाद मामला पुलिस कर पहुंच गया. अब दुल्हन पक्ष ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बुंदेलखंड के महोबा में शादी समारोह में जयमाला के बाद सात फेरों की रस्में में अदा करने के दौरान शराबी दूल्हे द्वारा दुल्हन की बुआ से छींटाकशी करने से शादी में हड़कंप मच गया. शराबी दूल्हे की हरकत से परेशान नई नवेली दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. अब पुलिस से शिकायत कर दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस से की शिकायत श्रीनगर थाना क्षेत्र के केमाहा गांव में रहने वाले हल्के अहिरवार की बेटी करीना का विवाह मध्य प्रदेश के छतरपुर जनपद अंतर्गत नौगांव थाना क्षेत्र के पनपुरा गांव में सुनील कुमार के बेटे दीपक के साथ तय हुआ था. 25 अप्रैल को दीपक बारात लेकर गांव पहुंचा जहां जयमाला के साथ अन्य विवाहिक रस्में चल रही थी. मगर तभी दूल्हे की एक हरकत ने शादी समारोह में विघ्न डाल दिया है. शादी की दौरान मंडप के नीचे फेरों की रस्म अदा होने पर शराबी दूल्हे ने दुल्हन की बुआ के साथ छींटाकसी की हरकत कर कमरे में चलने की बात कर दी. ये भी पढ़ें: Ujjain Mahakal: महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, हाईकोर्ट ने दी हिदायत, जानें क्या है पूरा मामला  बस क्या था, इसके बाद नई नवेली दुल्हन आग बबूला हो गई और उसे उसने शादी से साफ इनकार कर दिया. दुल्हन की नाराजगी के बाद विवाह कार्यक्रम की सारी रस्में रोक दी गई और मामला स्थानीय आदर्श थाने में जा पहुंचा है. पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद लड़की छींटाकसी करने वाले दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इनकार कर रही है. तो वहीं दुल्हन के परिजन वर पक्ष से शादी के खर्चे की मांग कर रहे है. साथ ही पुलिस से शिकायत के बाबजूद कार्रवाई न होने पर थाना प्रभारी पर 50 हजार की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. . Tags: Mahoba news, Marriage, UP newsFIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 11:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed