100 साल पहले आम चोरी घर के कबाड़ में जो मिला शख्स की फटी रह गईं आंखें

Century Old Mango Theft Case: एक वकील पूनित महिमकर जब अपना घर शिफ्ट करने के लिए साजो-सामान की पैकिंग कर रहे थे, तो उनको एक ऐसा दस्तावेज मिला, जिससे उनकी आंखें फटी रह गईं. यह एक कोर्ट ऑर्डर था, जो 100 साल पुराना था.

100 साल पहले आम चोरी घर के कबाड़ में जो मिला शख्स की फटी रह गईं आंखें
ठाणे. एक वकील पूनित महिमकर जब अपना घर शिफ्ट करने के लिए साजो-सामान की पैकिंग कर रहे थे, तो उनको एक ऐसा दस्तावेज मिला, जिससे उनकी आंखें फटी रह गईं. यह एक कोर्ट ऑर्डर था, जो 100 साल पुराना था. वकील पूनित महिमकर के मुताबिक इसने महाराष्ट्र के ठाणे जिले से आम चोरी के एक असामान्य मामले से संबंधित एक सदी पुराने अदालती आदेश का खुलासा किया है. ‘लॉ ट्रेंड’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश दिनांक 5 जुलाई, 1924 को मजिस्ट्रेट टीए फर्नांडीस ने जारी किया था. मजिस्ट्रेट टीए फर्नांडीस ने चार युवकों को आम चोरी करने के लिए दोषी ठहराया था, लेकिन उनका भविष्य बर्बाद होने से बचाने के लिए उन्हें सजा देने के बजाय चेतावनी देकर रिहा करने का फैसला किया. ठाणे शहर में घर बदलते समय महिमकर की नजर इस ऐतिहासिक दस्तावेज पर पड़ी. जो एक बैग में छिपा हुआ था, जिसे संभवतः दशकों से अनदेखा किया गया था. इस बैग में वकील को न केवल कुछ पुराने संपत्ति के कागजात बल्कि मजिस्ट्रेट के आदेश की कॉपी भी मिली. औषधीय गुणों का खजाना है यह पेड़, फल से लेकर पत्तियां तक उपयोगी, कमजोर हड्डियों में भर देता है जान ‘क्राउन बनाम अंजेलो अल्वेरेस और 3 अन्य’ शीर्षक वाले मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 379/109 के तहत आरोप शामिल थे. यह 185 कच्चे आमों की चोरी से जुड़ा मामला था. आदेश के मुताबिक आरोपियों को बोस्तियाव एलिस एंड्राडेन के स्वामित्व वाले बाग से आम तोड़े थे. जिसके बाद में उन्हें चोरी का सामान एक स्थानीय डीलर को बेचते हुए देखा गया था. इस मामले में उनको रंगे हाथों पकड़ा गया था. Tags: Maharashtra News, Thane, Thane news, Theft CasesFIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 20:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed