यहां से कर सकते हैं रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन कोर्स प्लेसमेंट में होगी मदद

जो भी स्टूडेंट मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं और ऐसे कोर्स की तलाश कर रहे हैं जिससे वह अच्छे रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन बन सकें. ऐसे सभी युवाओं के लिए अच्छी खबर है. वह सभी साकेत आईटीआई में संचालित रेडियोलॉजी टेक्नीशियनकोर्स में अध्ययन कर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं.

यहां से कर सकते हैं रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन कोर्स प्लेसमेंट में होगी मदद
विशाल भटनागर/मेरठ: बदलते दौर में बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और उनके इलाज के लिए सबसे जरूरी है बीमारी के बारे में समय रहते पता चल पाना. अगर बीमारी की सटीक जानकारी मिल जाए कि इंसान को क्या बीमारी है तो काफी हद तक मरीज को बचाया जा सकता है. इनका पता लगाने के लिए अलग-अलग जांच होती हैं, जिनमें पैथॉलॉजी के अलावा रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट की भी बड़ी भूमिका होती है. रेडियोलॉजी टेक्निशियन से जुड़े लोगों की मांग भी बढ़ी है तो युवा इससे संबंधित कोर्स की पढ़ाई करके बढ़िया रोजगार पा सकते हैं. हालांकि, रेडियोलॉजी का कोर्स और उसकी फीस महंगी होने के चलते सभी लोग इससे संबंधित पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे सभी युवाओं के लिए मेरठ के साकेत स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एक बेहतरीन प्रशिक्षण साबित हो सकता है. यहां नाम मात्र की फीस में ही युवाओं को रेडियोलॉजी टेक्निशियन से संबंधित कोर्स में शासन के निर्देशानुसार अध्ययन कराया जा रहा है. 40 रुपए महीने है फीस का शुल्क साकेत आईटीआई की वाइस प्रिंसिपल उपासना सिंह ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया की जो भी युवा रेडियोलॉजी टेक्निशियन कोर्स में अध्ययन करना चाहते हैं ऐसे सभी युवा आईटीआई में प्रवेश ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजी की ट्रेड में कुल 40 सीट निर्धारित की गई हैं. इनमें से 20 सीटों पर प्रतिवर्ष प्रवेश प्रक्रिया पूरी होती है. जिसके लिए हाईस्कूल क्वालिफिकेशन रखी गई है. फीस की बात करते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए शासन द्वारा मात्र 40 रुपए महीने फीस निर्धारित है. यह 2 साल का कोर्स होता है. किताबी ज्ञान के साथ मिलता है प्रशिक्षण वाइस प्रिंसिपल कहती हैं कि रेडियोलॉजी में प्रैक्टिकल भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे में जहां साकेत परिसर में युवाओं को किताबी ज्ञान और अन्य प्रकार का प्रशिक्षण दिलाया जाता है वहीं आईटीआई का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज और शहर के प्राइवेट अस्पतालों से एमओयू साइन है. इसके तहत जो भी युवा यहां से रेडियोलॉजिस्ट टेक्नीशियन का कोर्स करते हैं ऐसे सभी युवाओं की ट्रेनिंग इन हॉस्पिटलों में भी कराई जाती है. ट्रेनिंग के दौरान छात्र एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन सहित अन्य प्रक्रियाओं के बारे में अच्छे से जान पाते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद युवाओं को प्लेसमेंट उपलब्ध कराने के लिए भी संस्थान द्वारा भरपूर प्रयास किया जाता है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में मात्र दो ही सरकारी आईटीआई हैं जहां इस तरीके से कोर्स में अध्ययन कराया जाता है. उसमें मेरठ की साकेत आईटीआई भी शामिल है. जल्द ही उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एडमिशन प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया जाएगा. इसके बाद युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. मेरिट के आधार पर यहां एडमिशन ले सकते है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 19, 2024, 20:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed