14 महीने में 10 महिलाओं की हत्या पैटर्न भी सेम नहीं सुलझ रही गुत्थी

Bareilly Psycho Killer: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक पशिचो किलर महिलाओं की जान का दुश्मन बना खुलेआम घूम रहा है. कहा जा रहा है कि पिछले 14 महीनों में 10 महिलाओं की हत्या इस किलर ने की है. पुलिस का शक साइको किलर पर इसलिए जा रहा है क्योंकि हत्याओं का पैटर्न सेम है.

14 महीने में 10 महिलाओं की हत्या पैटर्न भी सेम नहीं सुलझ रही गुत्थी
हाइलाइट्स साइको किलर द्वारा लगातार महिलाओं की हत्याओं के मामले में पुलिस ने स्केच जारी किया पिछले 14 महीनों में इस साइको किलर ने 10 महिलाओं को अपना निशाना बनाया है बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में साइको किलर द्वारा लगातार महिलाओं की हत्याओं के मामले में पुलिस ने स्केच जारी किया. पिछले 14 महीनों में इस साइको किलर ने 10 महिलाओं को अपना निशाना बनाया है. बावजूद इसके पुलिस सीरियल किलर तक पहुंचने में नाकामयाब रही है. सिलसिलेवार हुई 10 महिलाओं की हत्या की गुत्थी है कि सुलझले का नाम ही नहीं ले रही है. पुलिस इस गुत्थी को जितना सुलझाने की कोशिश करती है वह उतना ही ज्यादा उलझ जाती है. एक के बाद एक हुई 10 महिलाओं की हत्याओं से इन सभी गांव में दहशत का माहौल है. पुलिस ने अब तीन स्कैच जारी किए हैं, ताकि इस सीरियल किलर का सुराग लगा सके. साइको किलर एक ही पैटर्न पर महिलाओं की हत्याएं करता चला आ रहा है. एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि थाना शाही, बरेली क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में मिले महिलाओं के शव के संबंध में हुई छानबीन व आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन संदिग्धों के स्कैच जारी किये जा रहे हैं.  स्केैचों की पहचान करने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. स्कैचों की सूचना निम्नलिखित फोन नम्बरों पर कॉल के माध्यम से दी जा सकती है. पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, बरेली- मो0नं0 9454402429, 9258256969 क्षेत्राधिकारी मीरगंज-मो0नं0 9454401327 थानाध्यक्ष शाही-मो0नं0 9454403101, 9258256965 दरअसल, बरेली में एक बार फिर सीरियल किलर पर पुलिस का संदेह बढ़ रहा है.  एक बार फिर शाही थाना क्षेत्र के बुझिया जागीर गांव में शेरगढ़ के हौसपुर के रहने वाले सोमपाल की पत्नी 45 साल की अनीता की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंकने की वारदात सामने आई. पिछले साल हुई 9 हत्याएं इसी पैटर्न पर की गई थी. महिलाओं की हत्या सुनसान इलाके और गला घोटकर की जाती है. साड़ी से ही महिला का गला घोटा गया.  एक बार फिर हुई महिला की हत्या पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. अनीता की हत्या का शक सीरियल किलर पर दरअसल, दो जुलाई अनीता अपने मायके फतेहगंज पश्चिमी के गांव खिरका गई थीं. अनीता वहां से मंगलवार सुबह 11 बजे घर लौटने की बात कहकर निकली थीं. लेकिन अनीता तो घर वापिस नहीं लौटी बल्कि उसके घर पर उसकी हत्या की खबर पहुंची. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया. अनीता के परिजन ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया. बताया जा रहा है कि अनीता का खाता फतेहगंज पश्चिमी शाखा में है. कुछ रुपया फिक्स डिपाजिट भी कर रखा है. अनीता कुछ महीने बाद जाकर बैंक से रुपये का लेनदेन करती थी. आशंका जताई गई कि हो सकता है कि अनीता ने बैंक जाकर रुपये निकाले हों और उन्हीं रुपयों की खातिर उसकी हत्या की गई हो. लेकिन जांच में ऐसा कुछ नहीं निकला तो शक पिछले साल हुई 9 हत्याओं की तरफ मुड़ गया है. अब पुलिस इस हत्या को भी सीरियल किलिंग से जोड़कर देख रही है. गश्त के लिए लगाई गई थी 300 पुलिसवालों की ड्यूटी 2023 में शाही व शीशगढ़ थाना क्षेत्र में सिलसिलेवार नौ महिलाओं की हत्या हुई यही. जो उस समय पुलिस के लिए सिरदर्द बन गई थी. उस समय घटनाओं के बाद आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने थाना प्रभारी को निलंबित कर अतिरिक्त फोर्स भेजा था. करीब तीन सौ पुलिसकर्मी, एसओजी ने कई महीने तक गश्त की.  कई सनकी व विक्षिप्तों से लेकर पेशेवर अपराधियों की मॉनीटरिंग होती रही. नतीजा बस इतना निकला कि उस वक्त घटनाएं थम गई थीं. पिछले साल इन महिलाओं की हुई थी हत्या 2024 में एक बार फिर महिला की हत्या के बाद लोग दहशत में आ गए है. पिछले वर्ष शीशगढ़ और शाही क्षेत्र में नदी किनारे के आसपास महिलाओं की हत्याएं हुई थीं.  5 जून को शाही गांव के कलावती की हत्या, 19 जून को शाही रोड किनारे धनवती का शव मिला, 30 जून को शाही के आनंदपुर में प्रेमवती का शव मिला. 22 जून को खजुरिया गांव में कुसुमा का शव मिला. 23 अगस्त को ज्वालापुर के गांव में वीरवती का अर्धनग्न शव मिला. 31 अक्टूबर को लखीमपुर में 60 साल की महिला की हत्या की गई. 20 नवंबर को खरसैनी गांव में 60 साल की दुलारों देवी की हत्या हुई. 26 नवंबर को जगदीशपुर में 55 साल की उर्मिला की हत्या हुई थी. इन सभी महिलाओं की हत्याएं गला घोटकर की गई थी. खुलासे के लिए लगाई गयी कई टीमें इस मामले में एसपी साउथ मानुष पारीक का कहना है कि शाही थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को एक घटना हुई. महिला का शव एक गन्ने के खेत मे मिला. जिसका मुकदमा दर्ज हुआ और काफी सारी टीमें लगाई गई हैं. इससे पहले भी कुछ घटनाएं हुई है. इसमें हम देख रहे हैं कि कौन से केस आपस मे कनेक्टेड हैं और कौन से अलग हैं. घटना के अनावरण के लिए कई सारी टीम काम कर रही हैं. सादी वर्दी में पुलिस टीम को लगाया गया है और वर्दी में भी टीमों को लगाया गया है. चेकिंग के लिए भी टीमों को लगाया गया है. बैरियर पर भी पुलिस को लगाया गया है. संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग हो रही है. गांव-गांव बताया जा रहा है महिलाएं और सतर्क रहें. जल्दी हम सभी घटनाओं का खुलासा करेंगे. Tags: Bareilly news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 11:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed