गुजरात में बाढ़ की स्थिति पर है पीएम मोदी की नजर बचाव और राहत अभियान के लिए दिए निर्देश

Gujarat Flood News: गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. गृह मंत्री ने वायुसेना के 2 हेलिकॉप्टरों के साथ एनडीआरएफ को शुक्रवार सुबह से राज्य में बचाव अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है.

गुजरात में बाढ़ की स्थिति पर है पीएम मोदी की नजर बचाव और राहत अभियान के लिए दिए निर्देश
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.आज से बचाव अभियान शुरू. नई दिल्ली. गुजरात में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. कई दिनों से जारी भारी बारिश के कारण राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. लगातार बारिश के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है. बाढ़ की स्थिति के बीच गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने बचाव अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि वायुसेना के दो हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार सुबह गुजरात में बचाव अभियान शुरू करेगी. पाटिल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके अनुरोध पर गृहमंत्री अमित शाह ने वायु सेना के दो हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ की टीम की व्यवस्था की है, जो शुक्रवार सुबह से राज्य में बचाव अभियान शुरू करेगी. पीएम मोदी ने टेलीफोन पर दिए निर्देश गुजरात भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारी बारिश के बाद गुजरात के हालात पर पीएम मोदी लगातार नजर रख रहे हैं और स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने फोन पर निर्देश भी दिए हैं. पाटिल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में आधी रात के दौरान भी उनसे संपर्क कर सकते हैं. CM की देख रेख में चल रहा अभियान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी बारिश से प्रभावित राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. गुजरात के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने आम जनजीवन को ठप कर दिया है. निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं जलजमाव के कारण घर में फंसे लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराई जा रही है. नवसारी और वलसाड पर फोकस मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने विशेष रूप से गुजरात के नवसारी जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए गुरुवार रात स्टेट कंट्रोल रूम का दौरा किया. बाद में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवसारी और वलसाड के कलेक्टरों से बात की और राहत कार्य और बचाव अभियान की जानकारी मांगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Gujarat news, Narendra modiFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 10:18 IST