D गैंग पर बढ़ी महाराष्ट्र सरकार की सख्ती दाऊद और उसके साथियों की संपत्तियों की लिस्ट बनाने में जुटी पुलिस

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरकार की तरफ से दाऊद इब्राहिम, उसके राइट हैंड छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, टाइगर मेमन सहित कई अन्य गुर्गों की महाराष्ट्र में स्थित संपत्तियों की लिस्ट बनाने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक, दाऊद और उसके गुर्गों की प्रॉपर्टी मौजूदा समय में उनके करीबी और रिश्तेदार संभाल रहे हैं.

D गैंग पर बढ़ी महाराष्ट्र सरकार की सख्ती दाऊद और उसके साथियों की संपत्तियों की लिस्ट बनाने में जुटी पुलिस
हाइलाइट्सपुलिस दाऊद इब्राहिम और उसे गैंग से जुड़े लोगों की संपत्तियों की लिस्ट बना रही है.दाऊद और उसके गुर्गों की प्रॉपर्टी मौजूदा समय में उनके करीबी और रिश्तेदार संभाल रहे हैं.इन संपत्तियों से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है- सूत्र मुंबई. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी डी गैंग पर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की पुलिस को दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों की संपत्तियों की लिस्ट तैयार करने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने लिस्ट बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सरकार की तरफ से दाऊद इब्राहिम, उसके राइट हैंड छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, टाइगर मेमन सहित कई अन्य गुर्गों की महाराष्ट्र में स्थित संपत्तियों की लिस्ट बनाने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक, दाऊद और उसके गुर्गों की प्रॉपर्टी मौजूदा समय में उनके करीबी और रिश्तेदार संभाल रहे हैं. इन संपत्तियों का पता लगाकर उनकी लिस्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड की इन संपत्तियों से मिलने वाले पैसों का इस्तेमाल भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है. इन संपत्तियों से मिलने वाले पैसे को डी गैंग के गुर्गे पाकिस्तान भेजते हैं और वहां से यह पैसा भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जाता है. दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया था कि जल्द ही अंडरवर्ल्ड से जुड़ी संपत्तियों की लिस्ट बननी शुरू हो जाएगी, जिसके बाद से पुलिस हरकत में है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dawood ibrahim, Eknath Shinde, Mumbai News, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 19:30 IST