Cyber Crime: ऑनलाइन तत्काल कर्ज देने का फर्जीवाड़ा मुंबई साइबर पुलिस ने गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया
Cyber Crime: ऑनलाइन तत्काल कर्ज देने का फर्जीवाड़ा मुंबई साइबर पुलिस ने गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त सुहास वार्के के मुताबिक साइबर पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की धनराशि और 2.17 लाख अमेरिकी डॉलर की क्रिप्टो करेंसी रखने वाले 350 बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी है.
हाइलाइट्ससाइबर पुलिस ने साइबर क्राइम वाले गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की धनराशि और 2.17 लाख अमेरिकी डॉलर की क्रिप्टो करेंसी रखने वाले 350 बैंक खातों पर रोक लगा दी है. ठग ऑनलाइन तत्काल कर्ज देने के बहाने लोगो की सारी डिटेल इकट्ठा कर फिर ब्लैकमेल करते थे.
मुंबई. मुंबई में साइबर पुलिस ने लोगों का उत्पीड़न करने वाले गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह मोबाइल फोन एप्लीकेशन के जरिये लोगों को तत्काल कर्ज की पेशकश करता था। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त सुहास वार्के के मुताबिक साइबर पुलिस ने 14 करोड़ रुपये की धनराशि और 2.17 लाख अमेरिकी डॉलर की क्रिप्टो करेंसी रखने वाले 350 बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक लोगों के साथ धोखाधड़ी व उत्पीड़न का मामला तब सामने आया जब मई में एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद जांच की गई. इसके बाद पिछले कुछ हफ्तों में कई गिरफ्तारियां की गईं. Mumbaiआरोपी व्यक्तियों की कंपनी में चला जाता था, जिसका उपयोग वे ऋण चुकाने में विफल रहने वाले लोगों के उत्पीड़न के लिए करते थे.
आरोपी कथित तौर पर अश्लील तस्वीरें बनाकर ऋण चुकाने में विफल रहने अथवा ब्याज का भुगतान नहीं करने वाले लोगों को परेशान करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपियों को बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, गुरुग्राम, मुंबई और उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Crypto currency, Cyber Crime, Maharashtra, Mumbai policeFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 21:04 IST