महाराष्ट्र : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज ठाकरे से मुलाकात की बीएमसी चुनाव संबंधी चर्चा की लगाई जा रहीं हैं अटकलें
महाराष्ट्र : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज ठाकरे से मुलाकात की बीएमसी चुनाव संबंधी चर्चा की लगाई जा रहीं हैं अटकलें
मुंबई निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को लुभाने की कोशिश की अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को यहां मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की.
हाइलाइट्सबीएमसी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी मनसे से मेलजोल बढ़ा रही है.2014 बीएमसी चुनाव में बीजेपी को 82 सीट मिले थे. बीएमसी चुनाव की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
मुंबई. मुंबई निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को लुभाने की कोशिश की अटकलों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को यहां मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की.
बावनकुले दोपहर के करीब दादर के शिवाजी पार्क इलाके में स्थित मनसे प्रमुख के आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद भाजपा नेता ने संवाददाताओं से बात नहीं की, लेकिन बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में बावनकुले ने कहा कि उन्होंने राज ठाकरे के साथ महाराष्ट्र और देश से जुड़े विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.
एक दिन पहले भाजपा के एक अन्य नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री विनोद तावड़े ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी.जब से शिवसेना दो गुटों में बंटा है, भाजपा के नेताओं का ‘शिवतार्थ’ जाने सिलसिला शुरू हो गया है. कयास ये लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी ‘सेना’ में फूंट का फायदा उठाने और ‘मराठी’ मतदाताओं को अपने तरफ करने के लिए ‘मनसे’ से मेलजोल बढ़ा रही है.
गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के लिए 2017 में हुए चुनाव में भाजपा ने 82 सीटें जीती थीं. शिवसेना के दो गुटों में बंटने के बीच भाजपा मराठी लोगों के वोट हासिल करने के लिए मनसे को लुभाने की कोशिश कर रही है. बीएमसी चुनाव की तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, BMC Elections 2022, Raj thackerayFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 21:05 IST