लोकसभा चुनाव में क्यों हारी बीजेपी कारण बता CM योगी ने 2027 के लिए भरा जोश
लोकसभा चुनाव में क्यों हारी बीजेपी कारण बता CM योगी ने 2027 के लिए भरा जोश
CM Yogi Adityanath Lok Sabha election 2024 Result: राजधानी लखनऊ में रविवार को हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफतौर पर कहा कि हम लोकसभा चुनाव में अतिआत्मविश्वास में थे. जिसकी वजह से हमारे आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए.
हाइलाइट्स राजधानी लखनऊ में रविवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई मुख्यमंत्री योगी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लकीर में बड़ा बयान दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिआत्मविश्वास की वजह से आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिले
लखनऊ. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लगतार समीक्षा बैठकें हो रही हैं. भितरघात समेत तमाम मुद्दों पर पार्टी हाईकमान को हार की वजहों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट भी भेजी गई है. इस बीच रविवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लकीर में बड़ा बयान दिया. सीएम योगी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा वोट प्रतिशत पिछले चुनावों से कम नहीं हुआ है, बल्कि शिफ्ट होने से नुकसान हुआ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बैकफुट पर आने की जरूरत नहीं है. विपक्ष उछाल कूद मचा रहा है. लेकिन चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता सेवा को संगठन मानते हुए जुटा रहा. उन्होंने कहा कि आगामी 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टी जीतेगी और 2027 का विधानसभा भी पार्टी ही जीतेगी. सीएम योगी ने कहा कि पहले मुहर्रम के नाम पर सड़के सूनी हो जाती थीं, लेकिन अब मोहर्रम कैसा हो रहा किसी को पता नहीं चल रहा. लोहिया ने कहा था कि यह भारत तब भारत है जब राम कृष्ण और शिव हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी के सहयोग से ही आज उत्तर प्रदेश को माफिया मुक्त करने में हमें सफलता प्राप्त हुई है. हम लोगों ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया. यही मोमेंटम 2027 में भी बनेगा.
अति आत्मविश्वास से निराशाजनक प्रदर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हम अति आत्मविश्वास में चले गए. इसी वजह से आशा के अनुरूप परिणाम नहीं आए. हमें इससे बचना होगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने अभी से ही 2027 के विधानसभा चुनाव में जुटने के लिए पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान भी कर दिया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर जमीन पर उतरने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर भी सुपर एक्टिव रहना होगा. सपा और कांग्रेस गठबंधन ने संविधान को लेकर अफवाह फैलाई. हमें उसके जोरदार जवाब देना होगा. इतना ही नहीं कांग्रेस और सपा ने समाज को जातियों में बांटने का काम किया है. इसके खिलाफ जमीन पर उतरना होगा.
Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2024, 10:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed