यहां है राधा कृष्ण का चमत्कारी मंदिर मुगलों की कुल्हाड़ी भी हुई थी बेअसर

Miraculous Radha Krishna Mandir: यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है. यहां काफी चमत्कार भी देखने को मिलते हैं. पुजारी ने बताया कि सन् 1662 ई0 में भारत में मुगलकालीन शासन के दौरान इस मंदिर पर कुल्हाड़ियों से आक्रमण भी किया गया. लेकिन, मंदिर को तोड़ नहीं सके थे. कुल्हाड़ियों के निशान आज भी यहां देखने को मिलते हैं.

यहां है राधा कृष्ण का चमत्कारी मंदिर मुगलों की कुल्हाड़ी भी हुई थी बेअसर
धीर राजपूत /फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में राधा-कृष्ण के सैकड़ों साल पुराने मंदिर हैं, जिसे तोड़ने के लिए कभी मुगलों ने आक्रमण किया था. घंटाघर के पास स्थित इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यहां जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. काफी समय से यहां लोगों द्वारा झांकियां निकालने का परंपरा भी निभाई जा रही है. इस मंदिर पर दर्शऩ करने के लिए फिरोजाबाद ही नहीं, बल्कि दूर-दूर से भक्त आते हैं. फिरोजाबाद के घंटाघर के पास स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी विजय कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है. यहां काफी चमत्कार भी देखने को मिलते हैं. पुजारी ने बताया कि सन् 1662 ई0 में भारत में मुगलकालीन शासन के दौरान इस मंदिर पर कुल्हाड़ियों से आक्रमण भी किया गया. लेकिन, मंदिर को तोड़ नहीं सके थे. कुल्हाड़ियों के निशान आज भी यहां देखने को मिलते हैं. इस मंदिर से होती है शहर में शुभ कार्य की शुरूआत इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में इस मंदिर की सबसे ज्यादा मान्यता है. शहर में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत होती है, तो भक्त सबसे पहले राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आते हैं. इतना ही नहीं, शहर में किसी भी पर्व पर झांकी निकालने की शुरुआत इसी मंदिर से होती है. शहर में सभी झांकियां यहीं से निकाली जाती हैं. रतनकुंवर माता ने मंदिर के लिए दान कर दी थी संपत्ति मंदिर के पुजारी का कहना है कि फिरोजाबाद में एक महिला माता रतनकुंवर रहती थी, जिन पर करोड़ों रुपए की संपत्ति थी. उन्होंने प्रसिद्ध व प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर क लिए दान कर दी थी. इसके बाद इस मंदिर का भव्य निर्माण संपन्न हो सका. मंदिर में आज भी उनकी एक प्रतिमा स्थापित है. यहां भक्तों का सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर को भव्य और सुंदर तरीके से सजाया जाता है. इसके साथ ही यहां दर्शन के लिए आगरा, इटावा, दिल्ली तक के लोग आते हैं. Tags: Dharma Culture, Local18, Religion 18, Sri Krishna JanmashtamiFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 15:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed