अयोध्या में BJP के लल्लू सिंह की हार के बाद क्यों वायरल हो रहा है ये वीडियो

एक तरफ जहां बीजेपी राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यूपी में बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त थी तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में राजनीतिक विशलेषकों के साथ-साथ आमजन व यूट्यूबर भी इस हार का आंकलन कर रहे हैं.

अयोध्या में BJP के लल्लू सिंह की हार के बाद क्यों वायरल हो रहा है ये वीडियो
हाइलाइट्स फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया. अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद कई ग्राउंड रिपोर्ट में स्थानीय लोगों की नाराजगी को मुख्य कारण बताया गया है. लखनऊः उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर हर कोई चर्चा कर रहा है और इस चर्चा में सबसे ज्यादा जिक्र अयोध्या यानी कि फैजाबाद लोकसभा सीट की हो रही है और हो भी क्यों ना, एक तरफ जहां बीजेपी राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यूपी में बड़ी जीत को लेकर आश्वस्त थी तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या में ही उसे हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में राजनीतिक विशलेषकों के साथ-साथ आमजन व यूट्यूबर भी इस हार का आंकलन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर अयोध्या की हार के कई कारण बताए जा रहे हैं. साथ ही अयोध्यावासियों के साथ-साथ यूपी के लोगों के इस फैसले पर विरोध भी हो रहा है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स यूपी में बीजेपी की हार को लेकर लोगों को उनके कथित गलती का एहसास करा रहा है. हालांकि हम इसे गलती नहीं कहते. क्योंकि जनता जो भी फैसला लेती है, वो सोच-समझकर लेती है और राजनीति में जनता का जनादेश ही सर्वमान्य होता है और बाकी सब पीछे रह जाता है. एक्स (ट्विटर) पर केशव कुमार नाम के शख्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए बहुत लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है. ये मेरी अपनी निजी राय है। बहुत लोगों को ये पसंद नही आएगा लेकिन फिर भी अपनी बात रख रहा हूँ। फैजाबाद पर ज्ञान पेलने वाले की पब्लिक को कुछ मत बोलो, परेशान था पब्लिक लल्लू सिंह से, मुआवज़ा नही मिला, आरक्षण पे बयान और भी बहुत कुछ…. There can’t be any justification for giving… pic.twitter.com/RA5VrhZlgQ — Keshav Kumar (@keshav_shashi) June 5, 2024

एक युवक वीडियो में नजर आ रहा है और उसके बैकग्राउंड में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीर है. युवक वीडियो में सवाल पूछते हुए कह रहा है, ‘इलेक्शन के रिजल्ट से सबसे ज्यादा शांति यूपी वालों को मिली होगी. क्यों यूपी वालों क्या गलती थी इस आदमी'(सीएम योगी) की? इसने क्या कमी छोड़ी थी यूपी में कानून व्यवस्था ठीक करने की? इसने कौन सा भेदभाव किया था अपराधियों के साथ?’

इसके अलावा शख्स ने कहा, ‘चाहे अपराधी विकास दुबे हो या अतीक अहमद हो, किसी को उसने नहीं बख्शा. ना मजहब देखा, ना जाति देखी. लेकिन आपने वोट करते समय क्या देखा, जाति देखी, राजपूत नाराज है, कहीं पर जाट नाराज है, कहीं पर ब्राह्मण नाराज है. आप ये नाराज ही रहते रह जाओगे. इसलिए यहां पर 1200 साल मुगल तो कभी ब्रिटिशर्स राज करके चले गए और आपको पता भी नहीं चला. आपको वो लोग पसंद आए, जो मुख्तार अंसारी को श्री कहकर बुलाते हैं, जो अतीक अहमद को श्रीमान कहकर बुलाते हैं. जो इनके जनाजे में शामिल होते हैं और यही लोग हैं, जिनके वजह से आपकी बहन-बेटियां शाम के 6 बजे के बाद घर से बाहर नहीं निकलती हैं और आपने क्या क्या. इस आदमी को कमजोर कर दिया. अब आ जाएगा आपका पीओके. अब आ जाएगा आपका यूसीसी?’

बता दें कि फैजाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने 50 हजार से अधिक मतों से हराया है. वहीं कई ग्राउंड रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई है कि स्थानीय लोग मुआवजे के बंटवारे को लेकर नाराज थे. साथ ही पूर्व सांसद लल्लू सिंह के रवैये से भी नाराज थे. उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को महज 33 सीटों पर जीत हासिल हुई है.

Tags: Ayodhya, BJP, Loksabha Election 2024