किसानों को यहां मुफ्त में मिलेंगे मनचाहे पौधे जानिए तरीका
किसानों को यहां मुफ्त में मिलेंगे मनचाहे पौधे जानिए तरीका
without soil plants: किसान सब्जी और अन्य चीजें उगाने के लिए कई बार पौधे खुद से तैयार करते हैं, लेकिन उन पौधों में रोग लगने की आशंका काफी ज्यादा होती है. ऐसे में किसानों की मेहनत बर्बाद हो जाती है और उन्हें आर्थिक नुकसान भी होता है. ऐसे में एक सेंटर में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इंडो इजराइल पद्धति से पौध तैयार की जा रही है.
अंजली शर्मा/कन्नौज: किसानों को बेहतर पौधे मिलें और उनकी आय में बढ़ोतरी हो इसके लिए कन्नौज के एक्सीलेंट फॉर वेजिटेबल सेंटर में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इंडो इजराइल पद्धति से पौधे तैयार किए जाते हैं. यहां पर किसानों को सबसे अच्छी गुणवत्ता के पौधे मिलते हैं. किसान अगर समय पर अपनी मनपसंद सब्जी या अन्य चीजों की बुकिंग करना चाहते हैं तो वह सीधे विकास भवन में बने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि किसानों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक्सीलेंट फॉर वेजिटेबल सेंटर उमर्दा में इंडो इजराइल पद्धति के आधार पर सब्जियों की पौध तैयार की जा रही है. किसान जिला उद्यान कार्यालय में आकर अपनी पौध की बुकिंग कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि ये पौध मृदा रहित तरीके से तैयार की जाती हैं, जो उच्च गुणवत्ता की होती हैं. इनमें रोग व कीट लगने की संभावना न के बराबर होती है.
सीपी अवस्थी बताते हैं कि सेंटर में ऐसी व्यवस्था की गई है जिससे किसी भी मौसम में अच्छी क्वालिटी की पौध तैयार की जा सके. इससे किसानों को अच्छी किस्म की पौध मिलती है.
कौन-कौन सी सब्जी की पौध है तैयार
वर्तमान समय में किसान यहां पर टमाटर, मिर्च, फूलगोभी, बैंगन, शिमला मिर्च सहित अन्य कई सब्जियों की पौध तैयार करा सकते हैं. इसको तैयार होने में करीब एक माह का वक्त लगता है. किसान अपनी मनमर्जी की पौध का बीज देकर भी यहां पर बुकिंग करा सकते हैं.
कैसे तैयार होती है पौध
इस केंद्र में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इंडो इजराइल पद्धति के आधार पर बिना मिट्टी के पौध तैयार की जाती हैं. इस विधि से तैयार की गई पौध में कई खासियत होती है. इनमें किसी भी तरह के कीट या रोग लगने की संभावना नहीं होती है. यहां से तैयार पौध को किसान अपने खेतों में लगाते हैं तो उन्हें रोग और कीट रहित पौध मिलती है जिससे फसल में बढ़ोतरी होती है. किसान अगर खुद से पौध तैयार करते हैं तो उनको वातावरण और मौसम के अनुकूल पौध तैयार करना पड़ता है. इसमें तमाम समस्याएं आती हैं. मिट्टी का भी परीक्षण कराना पड़ता है.
कैसे और कहां करें बुकिंग
किसान पौध लेने के लिए कन्नौज जिले के मुख्यालय के विकास भवन के प्रथम स्थल पर बने जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में जाकर अपनी मनपसंद सब्जी की पौध की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. वही किसान अगर पौध के लिए बीज उपलब्ध कराते हैं तो वह उनको निशुल्क मिलेगा. वहीं अगर बिना बीज के पौध की बुकिंग कराते हैं तो ₹1 से लेकर ₹2 प्रति पौध के हिसाब से किसानों को देना होता है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 11:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed