इटावा में हो रही है ताबड़तोड़ बरसात स्कूल बंद-लोग घायल घर भी हुए पानी-पानी
इटावा में हो रही है ताबड़तोड़ बरसात स्कूल बंद-लोग घायल घर भी हुए पानी-पानी
Etawah Rain News: इटावा में हालात कुछ ठीक नहीं हैं. लगातार हो रही बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है. घर, स्कूल से लेकर हॉस्पिटल तक प्रभावित हो रहे हैं.
इटावा: इटावा शहर में आज सुबह 3 बजे से पावर सप्लाई पूरी तरह से बंद है. पावर सप्लाई को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि शहर भर के सभी पावर स्टेशनों में बड़ी तादात में बरसात का पानी भर गया है. ऐसे में पावर सप्लाई चालू करने से बड़ा हादसा होने का अंदेशा जताया जा रहा है. इटावा जिले में पिछले 10 साल में पहली दफा इस तरह की बरसात नहीं हुई है.
इटावा में लगातार हो रही है बरसात
इटावा शहर का कोई ऐसा मोहल्ला नहीं बचा है, जो 5-5 फुट के आसपास पानी से ना भर गया हो. बरसात के कारण रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो गई है. शहरवासी बुरी तरह से परेशान बने हुए हैं, क्योंकि उनके घर के भीतर भरा हुआ पानी बाहर निकालने की स्थिति में इसलिए नहीं है. लगातार भारी बरसात बदस्तूर जारी बनी हुई है.
बिगड़े हालात की वजह से कई लोग हो गए हैं घायल
जल भराव से प्रभावित हजारों लोग लगातार आपदा प्रबंधन विभाग के अलावा स्थानीय नगर पालिका के अधिकारियों से पानी निकालने की गुहार करते हुए देखे जा रहे हैं. इटावा में कच्चे और पक्के मकान के गिरने की भी खबरें सामने आ रही हैं. अनगिनत लोगों के घायल होने की खबरें भी सामने आ रही है, जिनको स्थानीय अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है. इटावा मुख्यालय के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय परिसर में करीब 5 फुट के आसपास पानी भर होने से मरीज और तीमारदारों को अस्पताल में पहुंचने में बड़ी मुश्किलें आ रही है.
स्कूल भी कर दिए गए हैं बंद
कलेक्ट्रेट मुख्यालय के अलावा विकास भवन परिसर में भी बड़े पैमाने पर पानी भरा हुआ है, जिससे सरकारी कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. लगातार हो रही भारी बरसात के चलते इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इटावा के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी अवनीश दुबे बताते हैं कि आधिकाधिक स्थान से जलभराव की शिकायत सामने आ रही है, जिनको लेकर के नगर पालिका प्रशासन की टीमों को सक्रिय कर दिया गया है. उम्मीद है कि बहुत ही जल्दी घरों में भरे हुए पानी को नगर पालिका की टीम निकालने में कामयाब हो जाएंगे.
Tags: Etawah news, Local18FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 14:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed