आइसक्रीम में थी इंसान की उंगली सामने आया यूपी कनेक्शन अब होगा खुलासा
आइसक्रीम में थी इंसान की उंगली सामने आया यूपी कनेक्शन अब होगा खुलासा
Human Finger In Yummo Ice Cream: यम्मो आइस्क्रीम में इंसानी उंगली का टुकड़ा मिलने के बाद जांच में कई बातों का खुलासा हो रहा है. आइसक्रीम रैपर पर गाजियाबाद का एड्रेस बैच कोड छपा था और इससे जांच इस ओर शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि एड्रेस बैच कोड से हुई मैन्युफैक्चरर की पहचान हुई है.
गाजियाबाद. आइसक्रीम में इंसानी उंगली मिलने के मामले में जांच शुरू हो गई है और कई बातों का खुलासा हुआ है. इसमें कहा गया है कि आइसक्रीम रैपर पर जो बैच कोड था उससे मैन्युफैक्चरर की पहचान हुई और आइसक्रीम कंपनी लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड गाजियाबाद का नाम सामने आया है. हालांकि इस कंपनी के मैनेजर संजय शर्मा का कहना है कि यह मामला हमारी कंपनी से जुड़ा हुआ नहीं है. ऐसी आशंका है कि यह पुणे या मुंबई की ही कोई कंपनी होगी. मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही है.
सूत्रों का कहना है कि पुणे के प्लांट में बनी आइसक्रीम के रैपर पर गाजियाबाद का एड्रेस छपा था. बैच कोड से मैन्युफैक्चरर की पहचान हुई है. दरअसल, मुंबई के एक डॉक्टर ने ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए एक आइसक्रीम का आर्डर किया था लेकिन जैसे ही आइसक्रीम का आर्डर घर पहुंचा और डॉक्टर ने पहली बाइट आइसक्रीम की ली तो उसके भीतर एक इंसान की उंगली उसके मुंह में आ गई.
मुंबई पुलिस को मिली शिकायत, गाजियाबाद की बताई जा रही कंपनी
इसके बाद डॉक्टर ने इसके लिए एक लिखित शिकायत मुंबई पुलिस में की और बताया कि यह आइसक्रीम उसने ऑनलाइन साइट के जरिए मंगवाई थी. जिस कंपनी की यह आइसक्रीम बताई जा रही है उस कंपनी का नाम है लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड और उस पर गाजियाबाद का पता भी दर्शाया गया है. इसको लेकर मुंबई में पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर एक मुकदमा भी दर्ज कर लिया और अपनी जांच शुरू कर दी है.
कंपनी ने पल्ला झाड़ा, कहा- पुणे या मुंबई की हो सकती है कोई कंपनी
गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में उस आइसक्रीम फैक्ट्री पर पहुंची तो वहां के मैनेजर संजय शर्मा ने दबे लफ्जों में बताया कि यह मामला उनसे जुड़ा हुआ नहीं हे. उन्होंने कहा कि यह वह फैक्ट्री नहीं है जिसका जिक्र मुंबई के डॉक्टर द्वारा किया गया है. मुंबई के डॉक्टर ने जिसकी शिकायत की है; वह पुणे की ही कोई कंपनी हो सकती है. हालांकि मैनेजर एवं डॉक्टर की बातों में कितनी सच्चाई है इस बात का खुलासा तो पूरी जांच के बाद ही हो पाएगा.
सोशल मीडिया पर दिखा लोगों का गुस्सा
ये आइसक्रीम यम्मो ब्रांड की बताई जा रही है. इस कंपनी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी. युम्मो आइसक्रीम की सह-स्थापना वॉको फूड कंपनी द्वारा की गई थी. कंपनी के पास फ्रोजन डेसर्ट और अन्य खाद्य पदार्थों के कई ब्रांड हैं. सोशल मीडिया पर इस आइस्क्रीम के कोन का फोटो और वीडियो सामने आया है. इसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये मामला काफी लोगों के लिए चौंकाने वाला है. लोग इस मामले में सख्त कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं.
Tags: Ghaziabad News, Hindi news, Hindi samachar, Latest hindi news, Mumbai News, Mumbai police, Online Order, Today hindi news, UP policeFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 16:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed