यूपी में बारिश पर लगा ब्रेक तो बाढ़ ने भी बढ़ाई परेशानी अब आई नई मुसीबत

UP weather Update: यूपी में बारिश थम जाने के बाद भी बाढ़ का असर कम नहीं हो रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ का हालात हैं. ऐसे में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

यूपी में बारिश पर लगा ब्रेक तो बाढ़ ने भी बढ़ाई परेशानी अब आई नई मुसीबत
लखनऊः उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया. पिछले 48 घंटों से कहीं बारिश नहीं हुई. जिसकी वजह से उमस बढ़ गई. लोगों की चिपचिपी गर्मी का एहसास हो रहा है. जबकि बाढ़ की वजह से प्रदेश के 21 जिलों में हालात खराब हैं. गंगा, यमुना, सरयू समेत कई नदियों का जलस्तर कम नहीं हुआ. कई गांव में डूब के हालात बने हैं. प्रशासन की टीमें लोगों को राहत पहुंचाने में जुटी हुई हैं. मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. यूपी के उन्नाव में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. कई मोहल्लों में पानी घुस गया है. सड़कों पर नाव चल रही है. तो वहीं शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी समेत अन्य जिलों में बाढ़ का हालात हैं. कई गांव डूब में होने की वजह से प्रशासन ने राहत शिविर बनाए हैं. जहां कई परिवार आसरा लिये हैं. तो वहीं, प्रशासन खाद्य सामग्री समेत अन्य तरह से राहत पहुंचाने का काम कर रहा है. भारी बारिश की वजह से लोगों को बड़ी मुसीबत और नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है. यह भी पढ़ेंः Bahraich News: भेड़ियों की डराने वाली तस्वीर, शिकार करते कैमरे में हुए कैद, सहम गया परिवार हरदोई जिले में राम गंगा और गर्रा नदी में आई बाढ़ की वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. सड़क डूबने की वजह, लोग एक गांव से दूसरे गांव नहीं जा पा रहे हैं. इस बीच कई स्कूल बंद हैं. क्योंकि बच्चों के लिये विद्यालय तक पहुंचने का रास्ता ही नहीं है. बाढ़ के प्रकोप से बिजली आपूर्ति भी ठप है. कई गांव रात के वक्त अंधेरे के आगोश में हैं. लखनऊ मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक ग्रीन अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहने वाला है. आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं. हालांकि मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में जुकाम, बुखार के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. Tags: Mausam News, UP Weather, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 09:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed