यूपी में 17 एसपी-एएसपी अफसरों के तबादले 8 जिलों के एसपी बदले देखें लिस्‍ट

UP IPS officer Transfer List: योगी सरकार ने उत्‍तर प्रदेश के आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. इनमें प्रभाकर चौधरी को आईजी अलीगढ़ बनाया गया है तो 8 जिलों में एसपी को भी बदल दिया गया है. आदेश में अफसरों को नई जिम्‍मेदारी देते हुए उन्‍हें अलग-अलग जिलों में पदस्‍थ किया गया है.

यूपी में 17 एसपी-एएसपी अफसरों के तबादले 8 जिलों के एसपी बदले देखें लिस्‍ट
लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में 17 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश हुए हैं. इनमें 8 जिलों झांसी, सोनभद्र, उन्नाव, औरैया, महोबा, शाहजहांपुर, रायबरेली और संभल के एसपी बदले गए हैं. आदेश में डीआईजी अलीगढ़ शलभ माथुर को आईजी स्थापना और प्रभाकर चौधरी को आईजी अलीगढ़ बनाया गया है. SP रायबरेली अभिषेक कुमार अग्रवाल को आगरा पुलिस कमिश्नरेट, SP संभल कुलदीप सिंह गुनावत प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट, कृष्ण कुमार को संभल SP, पलाश बंसल को महोबा SP बनाया गया है. अभिनव त्यागी एएसपी गोरखपुर, अमृत जैन को एएसपी अलीगढ़ बनाया गया है. सोनभद्र SP यशवीर सिंह को रायबरेली और SP उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना को प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है. उनके स्थान पर दीपक भूकर को उन्नाव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही आदेश में औरैया की एसपी चारु निगम को 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद का सेनानायक बनाया गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी अभिजीत आर शंकर को कप्तान बनाया गया है. एसएसपी झांसी राजेश को एसपी शाहजहांपुर, सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद सुधा सिंह को झांसी का SSP बनाया गया है. Tags: CM Yogi Aditya Nath, IPS officers, IPS Transfer, IPS Transfer Policy, Lucknow news, Yogi SarkarFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 21:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed