NEET में धांधली का आरोप लगाकर फंस गई आयुषी पटेल अब NTA लेगा एक्शन!

NEET 2024 News: नीट 2024 में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए न्याय के लिए हाईकोर्ट पहुंची लखनऊ की छात्र आयुषी पटेल अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. फर्जी दस्तावेज के आधार पर याचिका दाखिल करने के बाद अब NTA लीगल एक्शन के मूड में है.

NEET में धांधली का आरोप लगाकर फंस गई आयुषी पटेल अब NTA लेगा एक्शन!
हाइलाइट्स NEET 2024 में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल अब फंसती नजर आ रही है हाईकोर्ट में कूटरचित दस्तावेज के आधार पर दाखिल याचिका खारिज हो गई और NTA को कार्रवाई की छूट भी मिल गई लखनऊ. NEET 2024 में बड़ी धांधली का आरोप लगाकर इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से न्याय की गुहार लगाने और नेशनल टेस्टियंग एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली लखनऊ की छात्रा आयुषी पटेल अब फंसती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपनी OMR शीट के साथ छेड़छाड़ का दावा करने वाली आयुषी पटेल की याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया साथ ही कहा कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर दाखिल याचिका अफसोसजनक है. साथ ही NTA को कार्रवाई के लिए खुली छूट भी दे दी है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से मूल दस्तावेज पेश किए गए. जिसमें पाया गया कि छात्रा फर्जी एप्लीकेशन नंबर से NTA को मेल कर रही थी. कोर्ट ने माना कि कूटरचित दस्तावेज के आधार पर याचिका दाखिल की गई. जिसे कोर्ट ने अफसोसजनक माना और NTA को कहा कि वे इस मामले में विधिक कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं. इसके बाद छात्रा के वकील ने कोर्ट से याचिका वापस लेने का अनुरोध किया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए याचिका खारिज कर दी. वीडियो शेयर कर उठाए थे सवाल दरअसल, नीट 2024 का परिणाम आने के बाद से ही हंगामा मचा हुआ. इस दौरान लखनऊ की एक छात्रा आयुषी पटेल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर गंभीर सवाल उठा दिए. आयुषी ने एनटीए को फ्रॉड बताते हुए एक वीडियो पोस्‍ट किया था और यह जब वायरल हुआ तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से उन्हें बताया गया कि उनका जो एप्लीकेशन नंबर है वो 240411840741 नहीं है. बताया गया कि इन्होंने नंबर गलत डाला है. आयुषी पटेल की एप्लीकेशन नंबर 840 की जगह 340 है. ऐसे में जब आयुषी पटेल ने एप्लीकेशन के नंबर में 340 डाला तो उनका रिजल्ट आ गया. इसमें करीब 300 के ऊपर नंबर आ रहे हैं. जबकि इसके पहले 715 नंबर आ रहे थे. NTA लीगल एक्शन के लिए स्वतंत्र जब न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष NTA के डिप्टी डायरेक्टर संदीप शर्मा ने मूल दस्तावेज प्रस्तुत किए. जिसके बाद छात्रा आयुषी के वकील ने कहा कि अब उनके पास कहने कुछ नहीं बचा. लिहजा वे याचिका वापस लेने का अनुरोह करते हैं. इस पर NTA की तरफ से कहा गया कि छात्रा के खिलाफ विधिक कार्रवाई का निर्णय एजेंसी द्वारा लिया जा चुका है. जिस पर कोर्ट ने कहा कि आप स्वतंत्र हैं. गौरतलब है कि आयुषी पटेल का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर करते हुए सवाल उठाए थे. Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 12:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed