मोदी जी के कामों का अति आत्मविश्वास यूपी में हारे मंत्री संजय निषाद का आरोप

UP Politics: योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में NDA के निराशाजनक प्रदर्शन के लिए मोदीजी के कार्यों को लेकर अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया है.

मोदी जी के कामों का अति आत्मविश्वास यूपी में हारे मंत्री संजय निषाद का आरोप
हाइलाइट्स संजय निषाद ने लोकसभा चुनाव में NDA की निराशाजनक प्रदर्शन की वजह बताई संजय निषाद ने कहा कि मोदी जी के कार्यों का अति आत्मविश्वास की वजह से NDA हारी लखनऊ. खुद को ‘मौजूदा व्यवस्था का असहाय नेता’ बताते हुए, यूपी के मत्स्य पालन मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख और भाजपा के सहयोगी संजय निषाद ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक खास इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव में NDA की निराशाजनक प्रदर्शन की वजह बताई. मंत्री संजय निषाद ने कहा, “मोदीजी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में अति आत्मविश्वास” और “जनता के काम पूरा करने में विफलता” के बड़ी वजह थी जिसकी वजह से राज्य में 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को उम्मीद से कम सीटें मिलीं. इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक साक्षात्कार में, निषाद ने कहा, “मेरा समुदाय उनके लिए काम करने में विफल रहने के कारण मुझ पर गुस्सा है. मैं उनसे कहता हूं कि मैं दृढ़ता से उनके लिए और उन मुद्दों के लिए खड़ा हूं, जिन पर हम दृढ़ता से विश्वास करते हैं, लेकिन मैं इस समय की व्यवस्था का मजबूर नेता हूं.” पहले डीएम के कहने पर ही अधिकारी का हो जाता था तबादला इसकी वजह बताते हुए निषाद ने कहा, “एक स्पष्ट कारण यह है कि अधिकारी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हुए हैं. पोस्टिंग, ट्रांसफर सब वहीं से होते हैं. पहले परंपरा ऐसी थी कि अगर कोई मंत्री काम नहीं करने वाले किसी अधिकारी के खिलाफ डीएम को लिखता था तो तुरंत उस अधिकारी का तबादला कर दिया जाता था. डर था जन प्रतिनिधियों से, उन लोगों से जो अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. लेकिन आज हमारा कोई काम नहीं हो पाएगा. हालांकि अधिकांश अधिकारी राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं जो अभी भी समुदाय के हित के खिलाफ काम कर रहे हैं.” कई अधिकार वोट बैंक खराब कर रहे हालांकि, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘इन चीजों पर संज्ञान लेना शुरू कर दिया है’. उन्होंने कहा, सीएम ने हाल ही में एक पूरी पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया, लगभग एक दर्जन आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिससे लोगों को आश्वासन मिला कि कार्रवाई की जाएगी.  लेकिन फिर भी, जमीनी स्तर पर, ऐसे अधिकारी हैं जो राजनीति से प्रेरित हैं. ऐसे कई अधिकारी हैं जो वोट बैंक खराब कर देते हैं. चुनाव से पहले कुलडोज़र का दुरुपयोग निषाद ने लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में “बुलडोजर के दुरुपयोग” को भी उजागर किया. यह सब तब शुरू हुआ जब जौनपुर में हमारे समुदाय की एक महिला कुछ भूमि विवाद को लेकर पुलिस के पास पहुंची. दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और इस महिला का घर तोड़ दिया. अधिकारियों ने कानून का सहारा लिया, लेकिन ऐसा निर्णय लेने से पहले उसका पुनर्वास किया जा सकता था. इस मुद्दे पर मेरी पार्टी के कई जमीनी कार्यकर्ता मुझसे नाराज हो गये. पहले मंत्री का मतलब सरकार होता था निषाद ने कहा, “जमीनी स्तर पर लोगों को लगता है कि एक मंत्री का मतलब सरकार है. पहले ऐसा होता था. आज आलम यह है कि मंत्री कोई काम नहीं करा पाते. मुझे याद है जब मैं जवान था, तब कांग्रेस के मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह हमारे घर आते थे और हमारे लोगों का काम करवा देते थे, भले ही आवेदन आधा फटा हुआ कागज पर ही क्यों न रहा हो. यही परंपरा थी.”  उन्होंने कहा कि लखनऊ से भी लोग अपने घरों के बारे में रोते हुए मेरे पास आ . उन्होंने अपनी जमीन का पंजीकरण दिखाया और बताया कि उन्हें भी ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस मिला है. Tags: Lucknow news, Sanjay Nishad, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 11:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed