बेहद स्वादिष्ट है रेत का भुना यह आलू चखते ही हो जाएंगे इसके दीवाने
Potato Recipe: वैसे तो यूपी का फर्रुखाबाद जिला आलू के लिए मशहूर है. यहां के किसान कई तरह के आलू की खेती कर मुनाफा कमाते हैं. ऐसे में यहां एक दुकान पर रेत का भुना हुआ आलू की बिक्री की जाती है. इस भुने हुए आलू को खाने वालों की भीड़ लगी रहती है.
