यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा नोएडा और प्रतापगढ़ गोलियों से गूंज उठा

UP Police: नोएडा और प्रतापगढ़ में यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. नोएडा में ठक-ठक गैंग के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. वहीं प्रतापगढ़ में इनामी बदमाशों के साथ पुलिस का एनकाउंटर हो गया.

यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा नोएडा और प्रतापगढ़ गोलियों से गूंज उठा
हाइलाइट्स नोएडा में पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के सदस्यों को पकड़ा. प्रतापगढ़ में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान इनामी बदमाशों को पकड़ा. लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रही है. इस बीच पुलिस ने नोएडा और प्रतापगढ़ में मुठभेड़ के दौरान कई बदमाशों को पकड़ लिया. नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस ने मुठभेड़ में ठक-ठक गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. यह मुठभेड़ आधी रात को हुई है. बदमाश बलेनो कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. इस बीच पुलिस ने उन्हें घेर लिया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. मुठभेड़ के दौरान ठक-ठक गैंग का शातिर आहद पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसके अन्य दो साथी फरार हो गए. नोएडा के बाद प्रतापगढ़ में मुठभेड़ पुलिस ने उनके पास से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन ओर एक देशी कट्टा बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान 2 साथी फरार हो गए थे. लेकिन इस बदमाश के साथियों को कांबिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं प्रतापगढ़ में पुलिस और इनामिया लुटेरों के बीच पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. यह मामला रानीगंज कोतवाली के दमदम नहर पुलिया के पास का है, जहां प्रतापगढ़ पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है. दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा मुठभेड़ में इनामिया लुटेरे सौरभ और अज्जू सरोज के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ के बाद दोनों लुटेरों को अरेस्ट कर लिया गया है. इनके पास से दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार लुटेरों के ऊपर लूट ,हत्या का प्रयास जैसे दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज हैं. यह दोनों बदमाश  प्रतापगढ़ , प्रयागराज और  जौनपुर में लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं. दोनों बदमाशों के पैरों में लगी गोली एनकाउंटर में घायल सौरभ और अज्जू को पुलिस ने मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद दोनों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार सौरभ के ऊपर  25 हजार का ईनाम भी घोषित है. बुधवार की देर रात रानीगंज और एसओजी की टीम चेकिंग कर रही थी. इसी बीच आधी रात दो लुटेरे बाइक से जा रहे थे. पुलिस टीम को देख कर लुटेरे फायरिंग करने लगे. लुटेरों को फायरिंग करते देख पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की , जिसमें दोनों लुटेरों के पैर में गोली लग गई. Tags: Noida news, Pratapgarh news, UP policeFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 07:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed