सुल्‍तानपुर सांसद की जीत के खिलाफ मेनका गांधी पहुंची हाईकोर्ट लगाए गंभीर आरोप

Lucknow politics news : पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व सांसद मेनका गांधी ने लखनऊ हाईकोर्ट में सुल्तानपुर लोकसभा चुनाव में जीते रामभुआल निषाद के चुनाव को चुनौती दी है. उन्‍होंने गंभीर आरोपा लगाते हुए कोर्ट से निषाद का चुनाव रद्द करने की अपील की है.

सुल्‍तानपुर सांसद की जीत के खिलाफ मेनका गांधी पहुंची हाईकोर्ट लगाए गंभीर आरोप
लखनऊ. पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्‍तानपुर सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. उन्‍होंने राम भुआल पर आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप लगाया है. दरअसल, सुल्तानपुर से मेनका गांधी को हराकर रामभुआल निषाद सपा सांसद बने हैं. रामभुआल निषाद के चुनाव को कई आधारों पर मेनका ने चुनौती दी है. रामभुआल निषाद पर नामांकन के समय दाखिल शपथपत्र में आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया गया है. मेनका गांधी ने कोर्ट से अपील की है कि निषाद के चुनाव को रद्द कर दिया जाए. याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई संभव है. याचिका के मुताबिक रामभुआल निषाद पर 12 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं जबकि उन्होंने अपने शपथ पत्र में मात्र 8 मुकदमों की जानकारी दी. याचिका के मुताबिक रामभुआल निषाद ने गोरखपुर के पिपराइच थाने के दो और बड़हलगंज थाने के तीन आपराधिक मुकदमों की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है. याचिका में रामभुआल निषाद का निर्वाचन निरस्त कर याची मेनका गांधी को निर्वाचित घोषित करने की मांग की गई है. Tags: Lucknow news, Maneka Gandhi, Sultanpur election, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 23:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed