इस तकनीक से खेती कर किसान कमा रहा बंपर मुनाफा एक साथ उगा रहा कई फसलें

किसान पंकज कुमार ने बताया पहले हम पारंपरिक तरीके से खेती किसानी करते थे, उसमें कोई खास  फायदा नजर नहीं आ रहा था. फिर हमने इस तकनीक का प्रयोग किया. तब से हमें अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है.

इस तकनीक से खेती कर किसान कमा रहा बंपर मुनाफा एक साथ उगा रहा कई फसलें
संजय यादव/ बाराबंकी :  आज के समय मे किसान खेतों में एक फसल नहीं बल्कि एक साथ  कई फसलें उगा रहे हैं. जिससे  किसानों को काफी फायदा हो रहा है. एक साथ दो फसलों को उगाने को इंटरक्रॉपिंग कहा जाता है और आजकल भारत में इंटरक्रॉपिंग अच्छे पैमाने पर की जा रही है. एक साथ कई फसलों को लगाने से मिट्टी में जल को बांधने की क्षमता आती है. इससे बरसात के दिनों में कटाव की समस्या नहीं रहती और मिट्टी में भी नमी कायम रहती है. यदि किसी कारणवश एक फसल को नुकसान हो भी जाए तो किसान को दूसरी फसल का सहारा मिल जाता है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा भी होता है. इंटरक्रॉपिंग, एकल फसल की तुलना में अधिक लाभ देती है. साथ ही ये खेत की मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में भी मदद करती है. दरअसल पोषक तत्वों का अवशोषण मिट्टी की दोनों परतों से होता है. ऐसे में इंटरक्रॉपिंग तकनीक खरपतवारों को नियंत्रित करता है. नकदी फसलों के साथ अंतरफसल करना अधिक लाभदायक है. वहीं बाराबंकी जिले के सहेलियां गांव के रहने वाले किसान पंकज कुमार अपने खेतों में इंटर क्रॉपिंग फार्मिंग तकनीक के जरिए हरी मिर्च व अमरूद सहित कई अन्य फलों और सब्जियों की खेती करके बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. किसान पंकज कुमार ने बताया पहले हम पारंपरिक तरीके से खेती किसानी करते थे, उसमें कोई खास  फायदा नजर नहीं आ रहा था. फिर हमने इस तकनीक का प्रयोग किया. तब से हमें अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है. इंटरक्रॉपिंग तकनीक के जरिए करीब 1 एकड़ में हम अमरूद और हरी मिर्च की खेती कर रहे हैं. करीब 2 साल पहले हमने अमरूद की बागवानी लगाई थी. उसी में जो जगह रहती है, उसमें हरी मिर्च लगाई है. जो इस समय निकल भी रही है. इस तकनीक से खेती में खर्च भी कम आता है. अगर हम एक फसल में खाद व पानी आदि डालते हैं, तो दूसरी फसल को भी पोषक तत्व मिल जाता है. इस खेती में जो हमारी लागत है करीब एक बीघे में 10 से 12 हजार रुपये आती है. मुनाफा करीब एक फसल पर दो से ढाई लाख रुपए तक मिल जाता है. Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 15:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed