सपा की टोपी लाल है कारनामे काले रेप लूट जैसे अपराध ये कैसा समाजवाद

UP NEWS: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान और उसके नौकर का नाम सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.

सपा की टोपी लाल है कारनामे काले रेप लूट जैसे अपराध ये कैसा समाजवाद
लखनऊः समाजवादी पार्टी चाहे भले ही अपराधियों से अपने नाते को इनकार करती आई हो. लेकिन आए दिन कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें स्पष्ट तौर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. बीते कुछ महीनों से रेप, हत्या व जमीन कब्जाने की घटनाओं में सपा के नेताओं के नाम आए हैं. चाहे वो कन्नौज रेप केस हो या फिर अयोध्या केस. इसके अलावा भदोही में सपा विधायक के घर में घरेलू सहायिका की लाश मिलने का भी सामना आया है. हाल ही में अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे के ऊपर भी FIR दर्ज हो गई है. यही वजह है कि योगी सरकार समाजवादी पार्टी को गुंडे-माफियाओं की पार्टी कहती रही है. सीएम योगी लगातार कहते आए हैं कि सपा की टोपी लाल है और उसके नेताओं के कारनामे काले… अयोध्या रेप कांड उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान और उसके नौकर का नाम सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके अलावा पुलिस ने मोईद खान और नौकर राजू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. गैंगरेप की ये पूरी घटना जिले के कलंदर थाना क्षेत्र की थी. आरोपियों ने नाबालिग से रेप करने के बाद उसका वीडियो बना लिया था और फिर ब्लैकमेल करके लगातार रेप करते रहे. कन्नौज रेप केस कन्नौज रेप केस मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव से भले ही समाजवादी पार्टी इनकार करती आई है. लेकिन यही नवाब सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ चुका है. नवाब सिहं यादव ने एक नाबालिग लड़की के साथ अपने कॉलेज में रेप किया था. उसके इस अपराध में पीड़िता की बुआ ने मदद की थी. अबतक इस जांच में रेप की पुष्टि हो चुकी है. पीड़िता और नवाब सिंह का डीएनए सैंपल मैच हो चुका है. बीते 11 अगस्त की रात को रेप की घटना हुई थी. नवाब सिंह यादव डिंपल यादव का प्रतिनिधि भी रह चुका है. भदोही घरेलू सहायिका की कमरे में मिली लाश भदोही जिले में नौकरानी की आत्महत्या मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की न्यायिक हिरासत में बढ़ा दी गई है. जाहिद बेग की गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनके बेटे जईम बेग को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बीते 9 सितंबर को जाहिद बेग के घर में काम करने वाली लड़की का शव फांसी से लटका मिला था. इस मामले में पुलिस ने जाहिद बेग, उनकी पत्नी और उनके बेटे जईम बेग के खिलाफ बालश्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया था. जाली नोटों के साथ सपा नेता पकड़ा गया यूपी के कुशीनगर जिले में पुलिस ने जाली नोट का कारोबार करने वाले एक बड़े इंटरनेशनल गैंग का खुलासा करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सपा की लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव रफी खान गैंग का मास्टरमाइंड है. रफी खान का नेपाल-यूपी-बिहार व सीमावर्ती इलाकों में जाली नोट कारोबार का नेटवर्क था. अयोध्या सांसद के बेटे पर FIR अयोध्या के पूराकलंद इलाके के एक किसान ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर मारपीट-अपहरण के गंभीर आरोप लगाए हैं. किसान ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. किसान ने आरोप लगाया कि शनिवार को दोपहर दो बजे सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मौके पर पहुंचे और जबरन गाड़ी में बैठ लिया. इस दौरान कई अन्य लोग भी मौजूद थे. इस बीच अजीत प्रसाद ने पिस्टल तान दी और फिर मारते-पीटते रिकाबगंज की तरफ ले गए. Tags: Akhilesh yadav, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 12:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed