जम्मू-कश्मीर में 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा इतनी सीटों पर तय हुए प्रत्याशी

Jammu-Kashmir Chunav 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी अब जम्मू कश्मीर विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ने जा रही है. पार्टी ने 37 सीटों पर लड़ने का मन बनाया है. सोमवार को पार्टी 26 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी करेगी.

जम्मू-कश्मीर में 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा इतनी सीटों पर तय हुए प्रत्याशी
हाइलाइट्स जम्मू-कश्मीर में सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही है जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पार्टी कुल 37 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी दिल्ली/लखनऊ. जम्मू-कश्मीर में सोमवार को समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करने जा रही है. पार्टी कुल 37 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी. इसमें से 26 सीटों पर टिकट आज फाइनल होंगे. जिन 26 सीटों पर टिकटों की घोषणा होनी है, उसमें 22 सीटें तय हो गई हैं. शेष 4 सीटें 10 बजे पदाधिकारियों में मीटिंग में तय होंगी. वहीं दोपहर 2 बजे के करीब प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होगी. लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतकर सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने सपा का दूसरे राज्यों में विस्तार का फैसला किया है. इसी क्रम में चारों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी की मजूबत आमद दर्ज कराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. उधर जम्मू-कश्मीर में पार्टी की लांचिंग के बाद अब जोरदार तरीके से चुनाव लड़ने की योजना बनी है. जम्मू एंड कश्मीर के सपा प्रदेश अध्यक्ष जिया लाल वर्मा के मुताबिक पार्टी अब राज्य में 10 के बजाए करीब 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पहली लिस्ट आज जारी होगी. इसमें 26 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान होगा. इसमें चार सीटों पर असमंजस है, जिनके नाम 10 बजे बुलाई गई मीटिंग में फाइनल हो जाएंगे. इसके बाद दूसरी लिस्ट में शेष 11 और सीटों पर टिकट फाइनल होंगे. अब इन सीटों पर चुनाव लड़ना तय बड़गाम, श्रीनगर, बारामुला,  चिरार ए शरीफ, उड़ी, खान साहब, वीरवा, राफियाबाद, चडूरा, पट्टन, हवा कदल, गुलमर्ग, गुरेश, हंदवाडा, लंगेट, गांद्रबल, खनिहार, जाडीवल, शोपर, लोलाब, हजरतबल, ईदगाह सीट पर सपा का चुनाव लड़ना तय. पहले इन सीटों पर चुनाव लड़ने का था प्लान सपा ने पहले 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बनाया था. ये सीटें कठुआ, बनी, जसरोटा, हीरानगर, सांबा, विजयपुर, आरएसपुरा, गांधी नगर नार्थ, अखनूर, नगरोटा हैं. यहां की 90 सीटों के लिए 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में मतदान होंगे जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. यहां सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब BJP और PDP ने गठबंधन सरकार बनाई थी. 2018 में गठबंधन टूटने के बाद सरकार गिर गई थी. इसके बाद राज्य में 6 महीने तक राज्यपाल शासन रहा. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो गया. राष्ट्रपति शासन के बीच ही 2019 के लोकसभा चुनाव हुए, जिसमें बीजेपी भारी बहुमत के साथ केंद्र में लौटी. इसके बाद पांच अगस्त 2019 को सरकार ने आर्टिकल-370 खत्म करके राज्य को दो केंद्र-शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया. इस तरह जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. Tags: Jammu kashmir election 2024, Lucknow news, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 10:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed