अरे भैया ये कैसे! Vegetable Man Of Lucknow का नया कमाल घर में ही उगा दिया
वेजिटेबल मैन ऑफ लखनऊ के नाम से मशहूर विनोद कुमार पांडेय ने एक बार फिर एक नया कमाल कर दिखाया है. आपने सुना होगा की इन्होंने अपने घर की छत पर कई तरह की सब्जियां उगाई हैं. इसके बाद अब इन्होंने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अब वो कारनामा क्या है इसके बारे में आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं.
