देश के किस आईआईटी में मचा है बवाल छात्रों के प्रदर्शन के बाद डीन का इस्तीफा
देश के किस आईआईटी में मचा है बवाल छात्रों के प्रदर्शन के बाद डीन का इस्तीफा
IIT Campus News: देश के एक आईआईटी में बवाल मचा हुआ है. यहां के छात्र प्रदर्शन तक पर उतर आए थे. आप सोच रहे होंगे भला देश दुनिया की बडी बडी कंपनियों को चलाने वाले भावी आईआईटीयन्स ऐसा क्यों कर रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?
IIT Campus News: आईआईटी गुवाहाटी में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यहां गत 9 सितंबर को बीटेक में पढ़ने वाले छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में पाया गया. मरने वाला स्टूडेंट बीटेक थर्ड ईयर का छात्र था, जिसके बाद आईआईटी परिसर में बवाल मच गया. इस घटना के बाद छात्रों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. विवाद इतना गहरा गया कि आईआईटी गुवाहाटी के अकादमिक मामलों के डीन को अपने पद से इस्तीफा तक देना पड़ गया.
एक के बाद एक मौतें
आईआईटी गुवाहाटी कई छात्रों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद गत 9 सितंबर को उत्तर प्रदेश के बिमलेश कुमार नाम के एक स्टूडेंट को ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया. ऐसा नहीं कि आईआईटी गुवाहाटी में इस तरह का यह पहला मामला है एक महीने के भीतर किसी स्टूडेंट की यह दूसरी मौत थी, जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए. इस साल अब तक आईआईटी गुवाहाटी में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो चुकी है. इससे पहले 9 अगस्त को उत्तर प्रदेश की 23 वर्षीय एम.टेक. छात्रा सौम्या कुमार डिसांग हॉस्टल के अपने कमरे में मृत पाई गईं. हालांकि इसे आत्महत्या कहा गया. अप्रैल महीने में बिहार के 20 वर्षीय बी.टेक छात्र सौरव कुमार की भी कथित तौर पर मौत हो गई थी, और उन्हें भी उनके हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया था. उनकी मौत को भी आत्महत्या करार दिया गया. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद आईआईटी गुवाहाटी के डीन प्रोफेसर वी.के. कृष्णा ने अपना इस्तीफा सौंप दिया, हालांकि वह मंजूर हुआ है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
छात्र करने लगे प्रदर्शन
आईआईटी स्टूडेंट बिमलेश कुमार की मौत की सूचना जब छात्रों को हुई तो सैकड़ों छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनका आरोप था कि शैक्षणिक और प्रशासनिक दबावों के कारण बिमलेश कुमार की मौत हुई है. यह विरोध अगले दो दिनों तक जारी रहा और बुधवार शाम को ही वापस लिया गया. छात्र प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निदेशक देवेंद्र जलीहाल के आश्वासन के बाद उनहोंने अपना प्रदर्शन वापस ले लिया है. छात्रों का दावा है कि कुमार उन दर्जनों छात्रों में शामिल थे जिन्हें कम अटेंडेंस के कारण के कारण फेल कर दिया गया था. जिसकी वजह से वह इंटर्नशिप भी नहीं कर पाए थे, जिससे वह तनाव में थे.
Tags: Education, Education news, Iit, IIT alumnus, IIT GuwahatiFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 17:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed