15 दिनों में इन 5 किस्मों से शुरू करें मटर की खेती हो जाएंगे मालामाल
रायबरेली के कृषि विशेषज्ञ शिवशंकर वर्मा बताते हैं की सितंबर के महीने में किसान मटर की फसल उगाकर बेहद कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मटर की अगेती खेती के लिए सितंबर के अंतिम सप्ताह से अक्टूबर के पहले पखवाड़े का समय अच्छा माना जाता है. मटर की कुछ ऐसी किस्म हैं, जिनको उगाकर किसान हेक्टेयर 110 से 120 क्विंटल उत्पादन ले सकते हैं.
