बीमारी के साथ बच्चों के डर को भी भगाते हैं ये डॉक्टर अंकल शहर में है मशहूर
बीमारी के साथ बच्चों के डर को भी भगाते हैं ये डॉक्टर अंकल शहर में है मशहूर
आगरा के रहने वाले पीडियाट्रिक डॉक्टर JN टंडन पिछले 34 सालों से चिकित्सा के पेशे में हैं. बच्चे उन्हें प्यार से डॉक्टर अंकल कहकर पुकारते हैं. ये अक्सर गरीब और मजदूर लोगों के बच्चों के इलाज के लिए खड़े रहते हैं. कोरोना काल में भी डॉक्टर टंडन ने दिन-रात महीनों तक लोगों का मुफ्त इलाज किया है.
आगरा /हरिकांत: बड़े उम्र के लोगों का इलाज करना फिर भी आसान है. लेकिन, बच्चों का इलाज करना थोड़ा मुश्किल होता है. आज एक ऐसे डॉक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बच्चों की समस्या का इलाज करने के साथ ही अपने अलग अंदाज में उनके डर का इलाज भी करते हैं.
आगरा के रहने वाले पीडियाट्रिक डॉक्टर JN टंडन पिछले 34 सालों से चिकित्सा के पेशे में हैं. बच्चे उन्हें प्यार से डॉक्टर अंकल कहकर पुकारते हैं. इनके पास जब भी कोई बच्चा इलाज के लिए आता है, तो डॉक्टर जेएन बड़े ही चुलबुले अंदाज में बच्चों का इलाज करते हैं. उन्हें चॉकलेट, टॉफी देते हैं. इससे बच्चों का डर भी ख़त्म हो जाता है.
200km दूर से आते हैं मरीज
डॉ. जेएन टंडन इतने फ़ेमस हैं कि 200 किलोमीटर दूर से लोग अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए उनके पास आगरा आते हैं. बच्चों के ये डॉक्टर सामाजिक गतिविधियों में भी रुचि रखते हैं. समय -समय पर निःशुल्क कैम्प, सामाजिक जागरूकता के लिये काम करते हैं. आम दिनों में भी झुग्गी झोपड़ी से आने वाले गरीब और मजदूर लोगों के पास पैसे न होने पर भी उनके इलाज के लिए खड़े रहते हैं. कोरोना काल में भी डॉक्टर टंडन ने दिन-रात महीनों तक लोगों का मुफ्त इलाज किया है.
पोलियो अभियान में निभाई अहम जिम्मेदारी
इतना ही नहीं, जब 90 के दशक में पोलियो मुक्त अभियान की शुरुआत हुई. तब भी डॉक्टर जेएन टंडन ने इस अभियान में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया था. खुद डॉक्टर जेएन टंडन ने कैंप लगाए और बच्चों को पोलियो की ख़ुराक दी. वह ऐसा समय था, जब लोग पोलियो की खुराक पीने से डरते थे. और अपने बच्चों को डॉक्टर के पास नहीं लाते थे. डॉक्टर जेएन के बारे में कहा जा सकता है कि ये तन- मन और धन से डॉक्टर हैं. खुद डॉक्टर जेएन कहते हैं कि वह बचपन से ही दाम की जगह नाम कमाना चाहते थे. आज वाकई डॉक्टर जेएन नाम कमा रहे हैं और लोगों की दुआ कमा रहे हैं.
Tags: Agra news, Health News, Local18, Medical18FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 10:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed